कौनसा जिला राजस्थान का हृदयस्थली कहलाता हैं?
कौनसा जिला राजस्थान का हृदयस्थली कहलाता हैं?
Share:

Q. 01 राजस्थान के पूर्वी मैदान का ढाल हैं?
Ans.-पूर्व की ओर

Q. 02 कौनसा जिला राजस्थान का हृदयस्थली कहलाता हैं?
Ans.- अजमेर

Q. 03 ‘मरुधर’ के नाम से राजस्थान का कौनसा सम्भाग प्रसिद्ध हैं?
Ans.- जोधपुर संभाग

Q. 04 राजस्थान का ऐसा विष्वविद्यालय जिसके अधीन नगर की सीमाओं के बाहर कोई महाविद्यालय नहीं हैं वह हैं?
Ans.- जोधपुर विष्वविद्यालय

Q. 05 राजस्थान के वे जिले जो अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित हैं?
Ans.- श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर

Q. 06 विष्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र हैं?
Ans.- बाड़मेर

Q. 07 किस दर्रे से होकर जोधपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता हैं?
Ans.- बर दर्रे से

Q. 08 संलग्न राज्यों का जिला जो प्रत्यक्षः राजस्थान को छूता नहीं हैं?
Ans.- भुज

Q. 09 सापेक्षिक दृष्टि से राजस्थान के निम्न भू-आकृतिक प्रदेषों का भाग जो अस्पष्ट अधर प्रवाह का क्षेत्र हैं

Ans.-पष्चिमी

Q. 10 राजस्थान भारत के किस भाग में स्थित हैं?
Ans.-पष्चिमी


Q. 11 ‘उपरमाल’ के नाम से जाना जाता हैं?
Ans.- चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा की पठारी भूमी

Q. 12 तालछापर और परिहारा रन क्षेत्र स्थित हैं?
Ans.- शेखावाटी क्षेत्र में

Q. 13 मरूस्थली क्षेत्रों में सर्वाधिक हानि जिन स्तूपों से होती हैं वह हैं?
Ans.- बरखान स्तूपों से

Q. 14 अनुप्रस्थ बालूका स्तूपों का सर्वाधिक विस्तार किस जिले में हैं?
Ans.- जोधपुर में

Q. 15 जैसलमेर जिले के अधिकांष क्षेत्र में किस प्रकार के बालूका स्तूप हैं?
Ans.- अनुदैर्ध्य

Q. 16 राजस्थान में थार मरुस्थल के कितने प्रतिषत भाग पर बालूका स्तूपों का विस्तार हैं?
Ans.- 58 प्रतिषत

Q. 17 राज्य में जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिषत किस भू-आकृति प्रदेष में हैं?
Ans.- पूर्वी मैदान

Q. 18 राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्रफल की दृष्टि से अधिकांष बडे जिले स्थित हैं?
Ans.- पष्चिमी क्षेत्रों में

Q. 19 मानचित्र पर कर्क रेखा राजस्थान के किस जिले से होकर गुजरती हैं?
Ans.- बांसवाड़ा

Q. 20 राजस्थान में किस जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा-रेखा सर्वाधिक लम्बी हैं?

ANS:- जैसलमेर की

राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्रं स्थान कौनसा हैं?

सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत कब की गई?

भारत के इतिहास का पिता किसे कहा जाता हैं?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -