जब जिम हो जाना तो ये स्टाईल अपनाना
जब जिम हो जाना तो ये स्टाईल अपनाना
Share:

जगह कोई भी हो आज के समय मे कपड़ों का सलेक्शन जगह के अनुसार ही किया जाता है। फैशन के इस दौर में चाहे वह घर हो या मार्केट या आॅफिस या फिर जिम ही क्यों न हो हर जगह के लिए आपको स्टाइलिश दिखने के लिए जगह के अनुसार कपडों का सलेक्शन करना होता है। तो चलिए जानते है। कि जब आप जिम में हो तो आपको उस समय किस प्रकार के लुक में होना चाहिए।

जब बात कसरत की आती है तो पैरों की सुरक्षा के लिए आपको सही और बुनियादी जूतो का सलेक्शन करना होता है इसके लिए आप ऐसे जूते कैरी करें जो आपके पैर में पूरी तरह फिट बैठें।

जिम में जाहिर सी बात है आप महनत करेंगे और जब मेहनत करंेगे तो पसीना तो निकलना ही है इसलिए आप हूडी टाईप का शर्ट खरीदें जो ज्यादा से ज्यादा पसीना सोंखे।

जब आप किसी जिम में मेहनत करके निकलते है तो आपका ब्लड प्रैशर हाई रहता है और इसे ध्यान में रखते हुए आप फिटनेस ट्रैकर भी पहन सकते हैं।

मोजे के सलेक्शन के लिए आप सूती मोंजे को ही कैरी करें क्योंकि यह मोजे पसीने सोखने में अच्छे होते हैं। इससे दुर्गंध भी नहीं आती।

जिम के लिए हल्के निकर या शर्ट्स का चुनाव करें क्योंकि यह भी पसीना सोखने में अच्छे साबित होते हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -