INDvWI: विराट ने जीता फैंस का दिल, मैच के बाद कही ये बात...
INDvWI: विराट ने जीता फैंस का दिल, मैच के बाद कही ये बात...
Share:

भले ही पहले मैच में 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद भारत ने विशाखापट्नम में खेले गए दूसरे वन-डे में वेस्टइंडीज को 107 रनों से हराकर तीन मैचों की वन-डे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर चुके है. तो चलिए जानते है कि जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने क्या कहा? टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने उपकप्तान रोहित शर्मा (159) व ओपनर केएल राहुल (102) की शानदार शतकीय पारी बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाए. जवाब में कैरेबियाई टीम 43.3 ओवर में 280 रन पर ही ऑलआउट हो गई. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया की तरफ से 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव ने हैट्रिक विकेट चटकाए. मैच जीत के बाद विराट कोहली ने कहा, 'इस सीरीज के दो वनडे मैचों और वानखेड़े में हुए मुकाबले सहित पिछले तीन मैचों में हमने पहले हाफ में अच्छी बल्लेबाजी की, लक्ष्य का पीछा करते हुए अगर हम सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं तो भी शीर्ष टीमों में से एक हैं. टॉस हारने के बाद हमने जिस तरह पहले बल्लेबाजी की, कप्तान के रूप में यह देखकर अच्छा लगा. यह दर्शाता है कि हम टॉस पर निर्भर नहीं हैं.'
 
वहीं हम आपको बता दें कि मैच के बाद विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब हम एक साथ खड़े होते हैं तो हमें कोई नहीं रोक सकता.' सोशल मीडिया पर फैंस विराट कोहली के इस ट्वीट को काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि अब दोनों टीमों के बीच तीसरा व निर्णायक मुकाबला 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा.

IPL 2020 ऑक्शन: कोलकाता में लगेगा खिलाड़ियों का बाजार, लगाई जाएंगी बोलियां

Ind vs WI 2nd ODI: रोहित समेत इस खिलाड़ी का धमाकेदार शतक, वेस्टइंडीज के लिए विशाल लक्ष्य

इस महान क्रिकेटर ने तोड़ा MS Dhoni का रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे में लगाए सबसे अधिक छक्के

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -