वेस्टइंडीज ने गुरुवार को शमर स्प्रिंगर के ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत रोमांचक मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को तीन विकेट से मात दे दी. और इसी के साथ वेस्टइंडीज ICC अंदर 19 विश्वकप के फ़ाइनल में प्रवेश कर चूका है. जहाँ उसकी खितभी भिड़ंत तीन बार चैम्पियन भारत से होगा. आपको बता दे कि 227 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने इस लक्ष्य को स्प्रिंगर की 62 रनों की शानदार पारी से हासिल कर लिया.
वेस्टइंडीज की जीत में कप्तान शिमरान हेटमेयर 60 रन और सलामी बल्लेबाज गिडरोन पोप 38 रनों की पारी का भी अहम योगदान रहा. वेस्टइंडीज ने सात विकेट खोकर 230 रन बनाये. अब वेस्टइंडीज का मुकाबला 14 फरवरी को तीन बार विश्व चैम्पियन रही भारत से होगा.
भारत और वेस्टइंडीज के अंदर 19 की टीमों के बीच अब तक 9 मैच खेले गए है. जिनमे 7 बार भारत ने जीत दर्ज की है. वही वेस्टइंडीज केवल 2 ही मुकाबलों में विनर रहा. वेस्टइंडीज इससे पहले 2004 में अंदर 19 विश्वकप के फ़ाइनल में पंहुचा है.