इस पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन यह सच है. उनकी यह अनोखी प्रेम कहानी को दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. हो भी क्यों नहीं आखिर 7 फीट 8 इंच लंबे शख्स को 5 फीट लंबी लड़की मिली और दोनों खुशी-खुशी साथ रह रहे हो. बता दे जोलिसन फर्नांडिज डा सिल्वा का शरीर बचपन से ही विशालकाय आकार लेने लगा था.
जोलिसन की परवरिश उत्तरी ब्राजील के पराइबा के एक छोटे से गांव में हुई है. स्कूल में साथियों के मजाक और बाहर भी कई तरह की परेशानी झेलने के बाद जोलिसन ने स्कूल छोड़ दिया. इन सभी परेशानियों के बीच उन्होंने कई साल घर में रहते हुए ही गुजारे.
इस सब के बीच उनके लिए खुशियों का पल उस समय आया जब उसकी मुलाकात 21 वर्षीय इवेम मेडेरॉस से हुई जिनकी लंबाई केवल पांच फीट है. इन दोनों की मुलाकात ऑनलाइन हुई थी और पहली नजर में ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. दोनों को इस बात की कोई परवाह नहीं रही कि दोनों की लंबाई क्या है.
सोने की खदान में काम कर चुके जोलिसन मानते हैं कि उन दोनों का प्यार कई लोगों को हैरत में डाल देता है. वह कहते हैं, "मुझसे कई बार इस बारे में पूछा जाता था जिससे मैं दुखी भी होता था लेकिन अब मुझे इसकी आदत हो चुकी है. अब मैं इसे एक अच्छे मजाक के रूप में लेता हूं".
जोलिसन की 45 साल की मां इवानिल्डे डा सिल्वा ने बताया, "उनके बेटे की युवा उम्र में ही उन्हें ऐसा आभास हो गया था कि उसके साथ कुछ गलत हो रहा है". जोलिसन जब कुछ महीने के ही थे, उनके पैर बड़े होने लगे थे और जूते छोटे. मां को लगातार बाजार जाकर नए जूते खरीदने पड़ते थे.
डॉक्टर ने बाद में बता लगाया कि जोनिसन के पिट्यूटेरी ग्लेंड्स (पीयूष ग्रंथि) में बेनाइन ट्यूमर है जो अनियंत्रित मात्रा में ग्रोथ हॉर्मोन प्रड्यूस करता है. जोनिसन ने शुरुआत में इसे हटाने से इनकार कर दिया जबकि उन्हें चेताया गया था कि इससे उनकी मृत्यु भी हो सकती है.
दरअसल, वह तीन महीने अस्पताल में रिकवर होते हुए काटना ही नहीं चाहते थे. लेकिन, 2007 में परिवार के दबाव की वजह से वह तैयार हुए और नाक के जरिए हुई लेजर सर्जरी से ट्यूमर को हटा दिया गया. इस कामयाब ऑपरेशन ने उनकी ग्रोथ को धीमा तो कर दिया लेकिन वह फिर भी 4 इंच बढ़े और इस वक्त उनकी लंबाई 7 फीट 8 इंच है.
इन सबके बीच, जोनिसन इलाके में एक सेलिब्रिटी की तरह फेमस हो चुके थे, उनके प्रशंसक बन रहे थे और इसी में एक थी उनकी पत्नी इवेम.
फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई लेकिन इवेम शुरुआत में जोनिसन के करीब जाने से डरती रहीं. लेकिन, बाद में उनके बीच पनपे प्यार ने सब कुछ ठीक कर दिया और सामान्य जिंदगी जीने लगे.