वाह रे म्हारा मोदी तूने गजब कर डाला रे

प्रतापगढ़ :  यूं भले ही लोगों को नोटबंदी के कारण अभी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो लेकिन शादी ब्याह के अवसर पर बजने वाले बैंड बाजों की धुन पर जरूर मोदी के गुणगान किये जा रहे है और घाराती व बाराती भी कदम थिरकाते हुये दिखाई दे सकते है। बैंड पर वाह रे म्हारा मोदी, तूने गजब कर डाला रे जैसे गीतों की धुन सुनाई दे रही है।

शहर में शादी ब्याह की धूम है, इस अवसर पर बैंड व ढोल से बारात निकाली जा रही है, लेकिन जो गीत बैंड वाले बजा रहे है उनमें प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ हो रही हे। हालांकि गीत पुराने है लेकिन वर्तमान स्थिति के मद्देनजर इन गीतों में बैंड के गायकों ने इनमें मोदी का नाम जोड़ दिया है।

मोदी की धुन शहर भर में लोकप्रिय हो गई है। वाह रे म्हारा मोदी, तूने गजब कर डाला और रेल चला दी पांच सौ के नोट बंद करके जैसे गीत भी बैंड पर सुनाई दे रहे है।

मोदी चीटिंग करता है

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -