कनाडा में स्थित वाटरलू शहर ,1815 के युद्ध के लिए प्रसिद्ध है । वाटरलू का अपना एक इतिहास है जिसके बारे में जानकर आप को बहुत हैरत होगी । ब्रिटेन और नेपोलियन की सेना के बीच वाटरलू की मशहूर जंग हुई थी। वाटरलू की लड़ाई में हजारों लोगों की मौत हुई थी। नेपोलियन को इस लड़ाई में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस जंग के बाद भी यहां पर मानव अवशेष नहीं पाए गए। हजारों लोगों की मौत का कोई सुराग नहीं मिल पाया।ये अपने आप में आश्चर्य की बात है जानिये इसके पीछे क्या वजह थी
आखिर मानव अवशेष कहां गायब हो गए? अब सवाल यह है इसको लेकर चौकाने वाला खुलासा हुआ है जिसके बारे में जानकर विश्वास करना मुश्किल है। यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो सेंटर फॉर वॉर स्टडीज एंड कॉन्फ्लिक्ट आर्कियोलॉजी के प्रोफेसर पोलार्ड का कहना है कि यूरोपीय जंग का मैदान, हड्डियों का एक आसान स्रोत रहा होगा।
जगं खत्म होने के बाद वाटरलू एक पर्यटन स्थल की तरह बन गया। यहां मची बर्बादी को लोग देखने के लिए आते थे। मारे गए लोगों के शरीर पर मौजूद मूल्यवान चीजों को लेकर कुछ लोग लेकर चले जाते थे। दांतों का डेन्चर बनाया जाता था मरे हुए सैनिको के मुँह से दांत निकाल लिए जाते थे और ब्रिटेन समेत यूरोप के अनेक देशो में इनका इस्तेमाल किया जाता था लड़ाई में मारे गए सैनिकों के दांतों से बनाए गए डेन्चर को "वाटरलू दांत" के रूप में जाना जाने लगा।और इस तरह मरे हुए सैनिको से निकले दांत ,यूरोप के अमीरो के काम आ गये
एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर के साथ इमर्सिव एंटरटेनमेंट की शक्ति का लें आनंद
जानिये इस सुपरस्टार मल्टीटैलेंटेड कॉमेडियन की कहानी
ऐसे बनेगा एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर आपके स्मार्ट टीवी का नया बेस्ट फ्रेंड