आखिरकार पॉप स्टार जस्टिन बीबर के फैन का इंतज़ार खत्म हुआ और वो आ ही गए भारत। जी हाँ, हाल ही में वो मुंबई पहुंचे हैं जिसके तस्वीरें सामने आयी है। आज ही वो मुंबई के पाटिल स्टेडियम में अपना शो परफॉर्म करेंगे।
बता दे कि जस्टिन अपने चौथे एल्बम ‘पर्पस’ के प्रचार के लिए ‘पर्पज वर्ल्ड टूर’ कर रहे हैं और 6 मई को अपने शो के सिलसिले में दुबई में थे और कल रात ही मुंबई में आ पहुंचे हैं जिसके लिए उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। जस्टिन ने कल ट्वीट किया, ‘दुबई का शो शानदार था, अगला पड़ाव भारत है, क्या आप तैयार हैं?’
जस्टिन को देखने के लिए स्टेडियम में काफी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है जिसके लिए मुंबई पुलिस ने स्टेडियम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 अधिकारियों के साथ 500 कर्मियों को तैनात किया है। इसके अलावा 1200 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स की भी शामिल हैं। खास बात ये है कि जस्टिन के साथ सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को भी देखा गया है। शो के बाद जस्टिन दो दिन में दिल्ली, जयपुर और आगरा जाएंगे। जस्टिन ताज महल देखने जायेंगे।
जस्टिन से बड़ी मेहमान नवाजी शायद भारत में किसी की नहीं हुई है
माँ के इस छोटे से काम ने जस्टिन को बना दिया रातो रात इतना बड़ा स्टार