जीन्स और साडी के साथ जंचता है कमरबंद
जीन्स और साडी के साथ जंचता है कमरबंद
Share:

महिलाएं गहनों की खरीददारी तो बडे चाव से करती हैं,लेकिन बात  जब उन्हें पहनने की आती है तो सिर्फ तीज-त्यौहारों और खास अवसरों पर ही निकाली हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो अपनी आदि बदलिए, क्योंकि गहनें लॉकर में बंद करनेके लिए नहीं, बल्कि खूबसूरती बढाने के लिए होते हैं. 

1-सोने के मंगलसूत्र के साथ पर्ल या चांदी की चेन ना पहनें. सोने की चेन पहन सकती हैं या मंगलसूत्र की सिंगल स्ट्रिंग ही पहनें. 

2-अगर आप हेवी ज्वैलरी पहन रही हैं, तो आप हल्की साडी पहनें. इससे आपकी ज्वैलरी दोनों ही हेवी पहनेंगी, तो आपके चेहरे की खूबसूरती दबी हुई दिखायी देगी. 

3-जींस, साडी के साथ कमरबंद अच्छी लगती है. जब यह पहनें, तो गले में ज्वैलरी ना पहनें. इससे कमरबंद हाईलाइट होगी. 

4-डायमंड के सिंगल बे्रसलेट के साथ सिल्वर और गोल्ड की चूडियां ना पहनें, इससे ब्रेसलेट की खूबसूरती दब जाएगी. 

5-कभी पर्ल ब्रेसलेट के साथ कांच की चूडियां ना पहनें. इससे पर्ल ज्वैलरी की ब्यूटी कम दिखायी देगी.

 6-लाल, मैरून, कत्थई और हरे रंग की डे्रस के साथ गोल्ड ज्वैलरी खूब जंचेगी. डायमंड रिंग पहनें, तो उंगलियों में दूसरी-तीसरी अंगूठियां ना पहनें. 
ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के साथ गोल्ड की ज्वैलरी नहीं जंचती. सिल्वर का कॉम्बिनेशन इसके साथ मैच करता है.

फैशनेबल लुक के लिए अपने वार्डरोब में शामिल करे ये चीजे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -