व्यापमं. घोटाले को लेकर सीबीआई ने उठाए एसटीएफ की जांच पर सवाल
व्यापमं. घोटाले को लेकर सीबीआई ने उठाए एसटीएफ की जांच पर सवाल
Share:

भोपाल : मध्यप्रदेश में सामने आए व्यावसायिक परीक्षा मंडल के घोटाले की जांच सीबीआई के हाथ में आने के बाद सीबीआई ने इस पर काम करना प्रारंभ कर दिया है। अब सीबीआई ने एसटीएफ की कार्रप्रणाली पर आश्चर्य व्यक्त किया है। सीबीआई का मानना है कि मामले में एक और हत्या का मामला दर्ज किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो मौतों का आंकड़ा करीब 49 हो जाएगा और यह मामला और गंभीर हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई द्वारा कहा गया है कि एसटीएफ द्वारा अभी तक बड़े आरोपियों पर हाथ नहीं डाला गया। इस मामले में केवल विद्यार्थियों को ही एसटीएफ घेरता रहा। विद्यार्थियों को तो पैसे देकर एडमिशन दिलवाया गया लेकिन ऐसे लोग छूट गए जिन्होंने रिश्वत ली थी। ऐसे में एसटीएफ का कार्य कहीं न कहीं मामला ढंकने वाला लगता है।

मगर सीबीआई ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए कहा है कि सीबीआई विजय पटेल की मौत के मामले में भी प्रकरण दर्ज कर सकती है। कहा जा रहा है कि विजय पटेल को पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के साथ नापतौल नियंत्रक भर्ती परीक्षा में घोटाला करने का आरोपी बताया गया था। हालांकि उसे एसटीएफ द्वारा पकड़ने के बाद जमानत मिल गई थी और बाद में उसकी हत्या हो गई थी। दरअसल विजय के बारे में कहा गया कि वह कोर्ट पहुंच रहा है मगर वह पहुंचा ही नहीं और बाद में लगभग 10 दिन पश्चात उसका शव मिला। माना जा रा है कि उसकी हत्या हुई है अब सीबीआई उसकी मौत को लेकर भी पड़ताल करना चाहती है। मामले में कहा गया है कि मप्र पुलिस की अपराध शाखा को एसआईटी द्वारा डाॅ. जगदीश सागर की गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए थे मगर इस पर भी विलंब किया गया। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -