वोक्सवैगन ने लॉन्चट की अपनी नई पोलो जीटी स्पोटर्ट, जाने क्या है खास
वोक्सवैगन ने लॉन्चट की अपनी नई पोलो जीटी स्पोटर्ट, जाने क्या है खास
Share:

जर्मन की कार निर्माता कंपनी वोक्सवैगन  ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार पोलो का नया स्पोसर्ट्स मॉडल लांच कर दिया हैं। कंपनी की यह कार पोलो जीटी स्पोपर्ट के नाम से बाजार में आई है। कंपनी ने इस कार को मौजूदा पोलो जीटी टीएसआई पर तैयार किया है। इस नई पोलो स्पोैर्ट का स्पोार्टी लुक देने के लिए फॉक्सपवेगन ने एक्स टीरियर और इंटीरियर में थोड़े बदलाव किए हैं। 

खासियतें-     
1.कार को स्पोसर्टी लुक देने के लिए Volkswagen ने कई बेसिक बदलाव किए हैं। 
2.नई पोलो जीटी स्पोोर्ट में 16 इंच के अलॉय व्हीसल मिलेंगे। 
3.जीटी के स्टैंसडर्ड वेरिएंट से तुलना की जाए तो यह व्हीयल बड़े आकार के हैं। 
4.कार के साइड डोर्स पर जीटी स्पो र्ट के नए अट्रैक्टि्व स्टीरकर्स भी मिलेंगे। 
5.इसके अलावा सी पिलर पर जीटी टीएसआई बैजिंग और ग्रिल पर पहले की तरह जीटी बैजिंग दी गई है। 

6.पिछले हिस्सेई में हुड भी दिया गया है।
7.अब इंजन की बात करें तो इसमें भी Volkswagen पोलो वाला दमदार इंजन मिलेगा। 
8.इसमें भी 1.2 लीटर और 4 सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्डं इंजन दिया गया है। 
9.यह इंजन 105 पीएस की पावर जेनरेट करता है, वहीं इस का टॉर्क 175 न्यूेटन मीटर का है। 
10.कार का यह इंजन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

 

भारत में सिर्फ 30 पर्सेंट रीकॉल्ड डीज़ल कारों को ठीक कर पाई है फॉक्सवैगन

टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक बसों का पहला परीक्षण किया शुरू

ये है महिन्द्रा की नई ट्रैक्टर जिवो, जाने कीमत

छह नई सस्ती सेडान कार की लांचिंग से बढ़ेगी व्यापार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -