फॉक्स वैगन लाई है चार एनिवर्सरी एडिशन लिमिटेड मॉडल की कारें
फॉक्स वैगन लाई है चार एनिवर्सरी एडिशन लिमिटेड मॉडल की कारें
Share:

फॉक्सवैगन कंपनी द्वारा इन दिनों चार नए लिमिटेड एडिशन मॉडल्स को बाजार में उतारा गया है। दरअसल कंपनी भारत में 10 साल पूरे होने का जश्न मना रही है औऱ इसी के तहत इन मॉडलों को लांच किया गया है।

इसमें पोलो एनिवर्सरी एडिशन, एम्यो एनिवर्सरी एडिशन, वेंटो ऑलस्टार और पोलो जी टी स्पर्ट शामिल है। फॉक्सवैगन पोलो एनिवर्सरी की कीमत से शुरु करें तो यह 5.99 लाख रुपए है। कंफर्टलाइन ट्रिम पर बेस्ड इस कार में मल्टी फंक्शन डिस्प्ले है।

इसके साथ ही ब्लूटुथ की तकनेक्टिविटी से लैस इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल बीम हैंडलैंप्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, इक रियर डिफॉगर औऱ वायपर समेत कई अन्य फीचर्स भी है। इस नए एडिशन में 15 इंच का डुअल टोन रेजन अलॉय व्हील्स, ब्लैक सीट कवर्स और लोयर डोर पैनल्स पर ग्राफिक्स भी दिए गए है।

अब बात एनिवर्सरी एडिशन एमियो वी की। कंफर्टलाइनर ट्रिम पर बेस्ड यह कार करुज कंट्रोल, ई ऐस्स पी और हिल्ल होल्ड कंट्रोल सिस्टम से लैस है। इसकी कीमत 5.79 लाख रुपए है। 15 इंच के अलॉय व्हील्स के अलावा हनीकॉम्ब डिजाइन की सीट कवर्स इत्यादि है।

वेंटो ऑलस्टार में लिनास अलॉय व्हील्स के साथ एल्युमिनियम पैडल्स, कलसटरस और ब्लैक ग्रे इंटीरियर, फ्रंट सैंटर आरम रेसटविद रियर ए सी वेंटस ऑल स्टार बैज दिया गया है। लिमिटेड एडिशन वाली पोलो जीटी स्पोर्ट्स कार दो ऑप्शन में उपलब्ध है- जीटी टीएसआई और जीटी टीडीआई।

इसमें 16 इंच पोरटेगो अलॉय व्हील्स के साथ 7 स्पीड डी ऐस्स जी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, प्रीमियम ब्लैक अपहोलसटरी, लोअर डर पैनल्स पर ग्राफिक्स, काली छत और डीटी स्पारल दिए गए है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -