स्पेन के ला पाल्मा में फटा ज्वालामुखी, मची भारी तबाही

दुनियाभर से आए दिन कई तरह के मामले सामने आ रहे है इस बीच एक और मामला सामने आया जिसमे स्पेन के ला पाल्मा आइलैंड पर कंब्रे विएजा ज्वालामुखी फटने से भयंकर तबाही हुई है। रविवार को अचानक फटे ज्वालामुखी से लगभग 100 से अधिक घर पूर्ण रूप से नष्ट हो चुके हैं, वहीं सड़कों पर ज्वालामुखी फटने के पश्चात् सड़कों पर खौलता लावा बहा।

वही ज्वालामुखी जोखिम रोकथाम समिति ने पहले ही ज्वालामुखी फटने का अलर्ट जारी कर दिया था। ज्वालामुखी फटने के पहले ला पाल्मा में 22 हजाप भूकंप के तेज झटके आए थे। ज्वालामुखी के लावे के साथ साथ भूकंप के झटकों ने भी क्षेत्र में भयंकर तबाही की है। इमारतें ढह गई हैं तथा आईलैंड का पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर नष्ट हो गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे ज्वालामुखी जोखिम रोकथाम समिति ने पहले ही ज्वालामुखी फटने का अलर्ट जारी कर दिया था। ड्रोन से ली गई एक वीडियो में खौलता हुआ लावा स्विमिंग पूल में गिरता नजर आ रहा है। कई किलोमीटर तक धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। ला पाल्मा से अब तक लगभग 5000 व्यक्तियों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।

बिकरू हत्याकांड: विकास दुबे को रेड की सूचना देने वाले इंस्पेक्टर विनय तिवारी की जमानत याचिका ख़ारिज

हम कड़की में हैं, टैक्स ही नहीं आया, मामा भी परेशानी में है: सीएम शिवराज सिंह

भारतीय रेलवे ने किया इन 7 ट्रेनों का रूट डायवर्ट

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -