20 और 8 मेगापिक्सल ड्यूल फ्रंट कैमरा के साथ वीवो के दो नए फोन लॉन्च

नई दिल्ली : चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने अपनी X सीरीज को आगे बढ़ाते हुए दो नए मॉडल लांच किये X9 और X9 प्लस. X9 प्लस के बारे में हमने पहले ही बताया था. X9 को दो वेरिएंट में लांच किया गया है. 64 GB वेरिएंट की कीमत 2,798 चीनी युआन (करीब 27,800 रुपए) जबकि 128 GB वेरिएंट की कीमत 2,998 चीनी युआन (करीब 29,800 रुपए) है.

X9 को देखा जाये तो इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच (1080 x 1920 पिक्सल) फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. साथ ही 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है. फोन में 4 GB रैम है. वही इंटरनल स्टोरेज 64 GB/128 GB दो वेरिएंट में मिलेगा. फोन में 3050 MAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.

वीवो X9 और X9 प्लस की ख़ासियत है इनमें दिया गया डुअल फ्रंट कैमरा. इन दोनों स्मार्टफोन में सोनी आईएमएक्स376 सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 के साथ 20 MP का फ्रंट कैमरा है. जबकि सेल्फी लेने के दौरान डेप्थ कैप्चरिंग के लिेए 8 MP का सेकेंडरी फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. 16 MP का रियर कैमरा भी है.

photoscan से अपनी पुरानी फोटो को दे डिज़िटल रूप

6 GB रैम के साथ लांच हुआ वीवो का नया फ़ोन

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -