नेहरा कि चोट पर जब सहवाग को याद आया शोले का गब्बर !

नई दिल्ली : अपने बल्ले से अच्छे-अच्छे बॉलर्स को पस्त करने वाले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहने लगे है. सलामी बलेबाज सहवाग आजकल ट्विटर पर अधिक एक्टिव दिखाई देते है और वह क्रिकेट से जुड़े ज्यादा से ज्यादा मामलो पर ट्वीट भी करते रहते हैं.

घुटनो की चोट के चलते हाल ही में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा की लंदन के एक हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक सर्जरी हुई. जिसे लेकर सहवाग ने ट्वीट किया कि जिसमें उन्होंने गब्बर सिंह के डायलॉग का जिक्र किया. सहवाग ने #GetWellSoonNehraJi हैशटैग के साथ पहला ट्वीट किया कि नेहरा जी का इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक किसी सुपरहीरो से कम नहीं था.

इसके बाद वाली ट्वीट में उन्होंने शोले फिल्म में गब्बर सिंह के मशहूर डायलॉग 'बहुत नाइंसाफी' वाली फोटो शेयर की है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -