वीडियोकॉन इतनी कम कीमत पर लॉन्च करेगा 3G स्मार्टफोन

मोबाइल फोन निर्माता घरेलू कंपनी वीडियोकॉन मोबाइल्स ने मंगलवार को दो किफायती 3G स्मार्टफोन पेश करने का ऐलान किया है। कंपनी ने जानकारी दी की वीडियोकॉन Z 51 Punch और वीडियोकॉन Z 51 Q स्टार की पेशकश की गयी है जिसकी कीमतें क्रमश: 5999 रुपये और 5490 रुपये है। बता दे ये दोनों फोन एंड्रॉयड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम, क्वाडकोर प्रोसेसर और 3G सपोर्टेड है।

खास तोर पर युवाओं को मद्देनज़र रखते हुए Z 51 punch में 8 MP का बैक कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रैम 1 GB और रोम 8 GB है जिसे 32 GB तक बढाया जा सकता है। इसमें 3 हजार एमएएच की बैटरी है। इसी तरह से Z 51 Q Star में 5 MP का बैक कैमरा और 2 MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें दो हजार एमएएच की बैटरी के साथ ही इसका रैम 1 GB और रोम 8 GB है।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -