मोबाइल फोन निर्माता घरेलू कंपनी वीडियोकॉन मोबाइल्स ने मंगलवार को दो किफायती 3G स्मार्टफोन पेश करने का ऐलान किया है। कंपनी ने जानकारी दी की वीडियोकॉन Z 51 Punch और वीडियोकॉन Z 51 Q स्टार की पेशकश की गयी है जिसकी कीमतें क्रमश: 5999 रुपये और 5490 रुपये है। बता दे ये दोनों फोन एंड्रॉयड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम, क्वाडकोर प्रोसेसर और 3G सपोर्टेड है।
खास तोर पर युवाओं को मद्देनज़र रखते हुए Z 51 punch में 8 MP का बैक कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रैम 1 GB और रोम 8 GB है जिसे 32 GB तक बढाया जा सकता है। इसमें 3 हजार एमएएच की बैटरी है। इसी तरह से Z 51 Q Star में 5 MP का बैक कैमरा और 2 MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें दो हजार एमएएच की बैटरी के साथ ही इसका रैम 1 GB और रोम 8 GB है।