Lenovo ने पिछले हफ्ते ही अपना स्मार्टफोन Vibe K4 Note लॉन्च किया था. कम्पनी अपना अगला स्मार्टफोन VIbe K5 Note भी बहुत जल्दी लॉन्च करने वाली है. कम्पनी ने अपने इस स्मार्टफोन को टीना वेबसाइट पर लिस्ट किया है. वेबसाइट पर लिस्ट करने से इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर और डिजाइन सामने आये है. इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर K52t38 है.
इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसके बाकी फीचर इस तरह है इसमें 13MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा मिलेगा. कम्पनी इस स्मार्टफोन के दो वैरिएंट लॉन्च करने वाली है. इसका 2GB और 4GB रैम वेरिएंट लॉन्च किया जायेगा.
इसके 4GB वैरिएंट में आपको 32GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा. इस स्मार्टफोन का वजन 165 ग्राम है. इसमें 3500mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन की तुलना Xiaomi Redmi Note 3 से हो सकती है.