वाहन खाई में गिरने से 8 मरे

गोपेश्वर/चमोली: चमोली- लासी सडक मार्ग पर एक निजी वाहन दुर्घटना में चालक सहित 8 शिक्षकों की मौत हो गई. जबकि 4 घायल हो गये. दो गंभीर घायलों को हेलिकाप्टर से देहरादून भेजा गया है|

मिली जानकारी के अनुसार लासी से आ रहा वाहन क्र.यूए 07 एम 1311 अन्नागोली गाँव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह वाहन सडक से 50 मीटर नीचे लुढक कर दूसरी सडक पर जा गिरा. वहां से भी यह तीसरी सडक पर गिरकर रुक गया. हादसे की खबर सुनते ही आस-पास के ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया|

इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 ने चमोली के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार वाहन में 12 लोग सवार थे. दरसल यह वाहन शिक्षकों ने स्कूल जाने और वापस आने के लिए अनुबंधित कर रखा था|

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -