वैष्णो देवी व कामाख्या के बीच 17 कोच की स्पेशल ट्रेन
वैष्णो देवी व कामाख्या के बीच 17 कोच की स्पेशल ट्रेन
Share:

लखनऊ : रेल यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने कामाख्या-माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या के बीच विशेष साप्ताहिक गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत कामाख्या-माता वैष्णो देवी कटरा विशेष साप्ताहिक गाड़ी कामाख्या से प्रत्येक रविवार 22, 29 नवंबर एवं 6 दिसंबर को और माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष साप्ताहिक गाड़ी माता वैष्णो देवी कटरा से प्रत्येक बुधवार 18, 25 नवंबर एवं 9 दिसंबर को चलेगी।

इस विशेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान के 2, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, शयनयान के 5 तथा द्वितीय श्रेणी के 6 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 05655 कामाख्या-माता वैष्णो देवी कटरा विशेष साप्ताहिक गाड़ी कामख्या से 10.45 बजे प्रस्थान कर गोलपारा टाउन, न्यू बोगाईगांव, कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, धूपगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बरसोई, कटिहार, नवगछिया दूसरे दिन खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, लहरियासराय, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल जं., सगौली, नरकटियागंज स्टेशनों पर रुकते हुए कप्तानगंज से 13.10 बजे, गोरखपुर से 14.30 बजे, खलीलाबाद से 15.12 बजे, बस्ती से 15.45 बजे, गोंडा से 17.10 बजे, सीतापुर कैंट से 20.30 बजे, बरेली से 23.50 बजे छूटकर तीसरे दिन मुरादाबाद, लक्सर, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी तथा उधमपुर स्टेशनों पर रुकते हुए माता वैष्णो देवी कटरा 16 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह वापसी यात्रा में 05656 माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष साप्ताहिक गाड़ी माता वैष्णो देवी कटरा से 3.40 बजे प्रस्थान कर उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए बरेली से 19.40 बजे, दूसरे दिन सीतापुर कैंट से 00.15 बजे, गोंडा से 3.50 बजे, बस्ती से 5.00 बजे, खलीलाबाद से 5.32 बजे, गोरखपुर से 6.55 बजे, कप्तानगंज से 7.45 बजे छूटकर नरकटियागंज, सगौली, रक्सौल जं., सीतामढ़ी, दरभंगा, लहरियासराय, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार तीसरे दिन बरसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, धूपगुड़ी, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोगाईगांव तथा गोलपारा टाउन रुकते हुए कामाख्या 12.30 बजे पहुंचेगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -