मध्य प्रदेश - पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर, ने ट्रेड एपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमन्त्रित किए है इक्छुक उम्मीदवार दी गई निर्धारित तिथि के अंदर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें .इस भर्ती के लिए नीचे दी गई लिंक के माध्यम से समस्त जानकारी हासिल करें .
शैक्षिक योग्यता - 10 वीं आईटीआई अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं .
पदों का विवरण कुछ इस तरह से -
रिक्त पदों की संख्या - 145 पद
रिक्त पदों का नाम - ट्रेड एपरेंटिस (Specialist / Medical Practitioner)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 09-11-2016
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-07-2016 के अनुसार 15-24 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए -
http://mponline.gov.in/Quick Links/RailwayRecruitment/Doc/K001_RuleBook.pdf?langid=en-US&NotificationId=NwA4AG8ANgA4ADkANwA3ADgAOQA=
अन्य ख़बरें -
कॉर्पोरेशन बैंक में आई वैकेंसी, इक्छुक उम्मीदवार जल्द करें आवेदन