इन तरीको से बंद करे चेहरे के खुले पोर्स
इन तरीको से बंद करे चेहरे के खुले पोर्स
Share:

हर किसी को मुलायम और चमकदार त्वचा चाहिए लेकिन अगर त्वचा पर बड़े-बड़े पोर्स हो तो चेहरा बेजान और गड्ढो से भरा लगता है. खुले रोमछिद्र की समस्या आम ही है. ऑयली स्किन वाले लोगों को यह परेशानी ज्यादा ही होती है. उम्र के साथ यह छिद्र बड़े होते जाते हैं क्योंकि त्वचा अपना लचीलापन खो देती है, जिससे रोमछिद्रों की संरचना कमजोर हो जाती है. कई बार गलत मसाज की वजह से भी पोर्स खुल जाते हैं. इसके अलावा तैलीय ग्रंथियों में बहुत ज्यादा तेल निकलने, वसा, शर्करा से बने खाद्य पदार्थों, फास्टफूड व शराब का सेवन करने से भी रोमछिद्र खुलते हैं लेकिन इन कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से रोम छिद्रो को खुलने से रोका जा सकता है. दरअसल,

इन नुस्खों को अपनाने से स्किन में कसाव आता हैं, जिससे पोर्स छोटे होते जाते हैं. 

1-चेहरे को रोज अच्छे से साफ करें. दरअसल,गंदगी तेल और बैक्टीरिया की वजह से पोर्स बड़े होते हैं. दिन में दो बार सुबह और शाम,  क्लिंजर से चेहरा साफ करें.  

2-अंडे का सफेद भाग त्वचा को टोन कर कसाव लाता है. कटोरी में सफेद एैग डालकर आधा नींबू निचोड़ लें, फिर मास्क की तरह 15 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें. बाद में ताजे पानी से मुंह दो लें. 

3-बेसन में नींबू का रस, गुलाब जल व दही मिक्स करें और फिर पेस्ट को मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरा धो लें. 

4-चेहरे पर आइस क्यूब लगाने से चेहरे के पोर्स बंद हो जाते हैं. और त्वचा भी ग्लोइंग लगती है. ध्यान रहे आईस क्यूब सिर्फ 15 से 20 सेकंड ही लगाएं. सोने से पहले आइस क्यूब लगाना सबसे बढ़िया रहता है. 

देसी घी से रखे अपनी खूबसूरती का ख्याल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -