गर्भावस्था में कब्ज का होना, यह तो एक आम बात है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी चीजें लेकर आएं हैं जिन्हें अपनाकर आप कब्ज की समस्या से राहत पा सकती हैं.
1-कब्ज में मुनक्का बहुत असरदार है. रोज रात को 6 -7 मुनक्का सोने से पहले खाएं, इससे कब्ज खत्म हो जाती है. इसके अलावा सुबह उठकर 4-5 मुनक्का इतने ही काजू के टुकड़ों के साथ खाली पेट भी ले सकते हैं.
2-एक चम्मच त्रिफला चूर्ण, एक चम्मच अजवाइन और एक चम्मच सेंधा नमक तीनों को साथ में मिला कर चूर्ण बना लें. रोच गर्म पानी के साथ इस चूर्ण का सेवन करें.
3-अगर आपको किसी भी चीज से आराम नहीं मिल रहा हैं तो एक गिलास गुनगुने पानी में आधे नींबू को निचौड़ कर पीएं.
4-कब्ज़ के समस्या से राहत पाने के लिए प्रून्स काफी कारगार है. आप इसे हेल्दी स्नैक्स के रूप में भी खा सकती हैं.
5-एक दिन में कम से कम 8 ग्लास पानी पिएं, ऐसा करने से कब्ज की समस्या दूर हो जाएगी.
ब्लडप्रेशर को कण्ट्रोल करने में मदद करता है पका हुआ केला