करे पुराने स्वेटरों का इस्तेमाल नए तरीके से
करे पुराने स्वेटरों का इस्तेमाल नए तरीके से
Share:

सर्दियां शुरू होते ही लोग पुराने स्वैटर्स को  छोड़ के नए स्वैटर्स खरीदने लगते हैं. यह जरूरी नहींं हैं कि आप पुराने स्वैटर्स को छोड़कर नए खरीदें. आप अपने पुराने स्वैटर्स को कई अलग-अलग तरीकेों से पहन सकती है और उसको नया स्टाइल दे सकती हैं.

आइए जाने कैसे दे पुराने स्वेटर को नया स्टाइल-
 
1-आप पुराने स्वैटर से बोर हो गए है और इनको न पहनने का मन बना रहीं हैं तो आप इससे ट्यूब ड्रैस की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. 

2-सर्दी के मौसम आप पुराने स्वैटर को आप ओवर कोट और लॉन्ग शर्ट के साथ भी पहन सकती हैं. इससे आपके कोट को भी नई लुक मिलेगी और पुराना स्वैटर भी इस्तेमाल हो जाएगा.

3-आप पुराने स्वैटर को हॉल्टर ड्रैस की तरह भी पहन सकती हैं. इससे स्वैटर का इस्तेमाल भी हो जाएगा और आपको नया लुक भी  मिल जाएंगा. 

4-ट्रैंच कोट के अलावा इन्हें ओवर कोट के साथ टीम अप करें. आप इनको लैगिंग्स के साथ भी पहन सकती है. 

5-स्वैटर ड्रैसेज को आप  बूट्स, एंकल लेंथ बूट्स, बैलेरीना और हील्स के साथ भी कैरी कर सकते हैं. 
स्वैटर से ड्रैस बनाने से पहले ध्यान रखे कि स्वैटर थोड़ा ढीला हो, जिनको आसानी से ड्रैसेज की शेप दी जा सकें. प्लेन कलर्स के स्वैटर इसके लिए बैस्ट रहेंगे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -