उड़ता टमाटर : चंद दिनों में बढे चार गुना दाम
उड़ता टमाटर : चंद  दिनों में बढे चार गुना दाम
Share:

जयपुर: भोजन की थाली से धीरे-धीरे एक -एक चीज कम होती जा रही है. पहले दाल की कटोरी गायब हुई. बीच में प्याज की आसमानी कीमतों ने रुलाया और अब टमाटर उड़ रहा हैं. कुछ दिनों में टमाटर के भावों में चार गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है. आलू, टमाटर और दाल एक साथ महंगा होने से थाली से दूर होते जा रहे हैं. महंगाई का यह त्रिसंयोग लोगों को भारी पड़ रहा है

कुछ दिन पहले जो टमाटर 10 रुपए किलो मिल रहे थे वह 50-60 को छू रहे हैं. 10 रुपए बिकने वाला आलू भी 20-25 रु. किलो तक पहुँच गया है. उधर दाल भी 160 रु. किलो तक पहुँच गई है. आलू और टमाटर जल्द तैयार होने वाली फसलें हैं. जहाँ टमाटर 60-70 दिनों में तैयार हो जाता है, जबकि आलू 75 से 120 दिन में तैयार हो जाता है. फिर भी टमाटर की कीमतें आसमान छू रही है. जबकि हर साल आलू की फसल का बड़ा हिस्सा कोल्ड स्टोरेज में चला जाता है. इसके बावजूद पुराना माल महंगे भाव में बेचा जा रहा है|

दो साल में तुवर दाल के भाव दुगुने हो गए हैं. उड़द में 120 फीसदी और चना दाल में 85 फीसदी तक की वृद्धि हो चुकी है. दालों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने 6.5 लाख टन दाल का आयात किया है. यह अब तक का सबसे बड़ा आयात है. इसके अलावा सरकार दाल की खेती करने के लिए मोजाम्बिक में ज़मीन पर पट्टे पर लेगी|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -