UE नें ISIS कें लिए युवाओं कों उकसाने वालें 3 भारतियों कों वापस भारत भेंजा
UE नें ISIS कें लिए युवाओं कों उकसाने वालें 3 भारतियों कों वापस भारत भेंजा
Share:

नई दिल्ली : आईएसआईएस की जड़ कहाँ तक फैली हुईं हैं। इस बात कों साफ तौर पर कह पाना तो मुश्किल हैं मगर आईएसआईएस की गतिविधियों कों देखते हुये यें कहाँ जा सकता हैं कि यदि इसे जल्दी नहीं रोका गया तो शायद एक दिन ये बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता हैं, सभी देशों कें लिये। आज आईएसआईएस न सिर्फ आतंक फैलाने का काम कर रहा हैं बल्कि वो ऑनलाइन तथा अन्य माध्यमों के द्वारा युवाओं कों गुमराह करने कि भी कोशिश कर रहा हैं। 


यूएई नें अभी इसी तथ्य सें जुड़े 3 आतंकियों कों जो मूलतः भारतीय थे, वापस भारत कों सौंप दिया हैं। इन तीनों का नाम अदनान हुसैन, मोहम्मद फरहान और शेख अल इस्लाम हैं। ये तीनों महाराष्ट्रए कर्नाटक और जम्मू - कश्मीर कें निवासी हैं। गृह मंत्रालय सें मिली जानकारी कें अनुसार यें तीन और इनके कुछ साथी मिलकर देश और विदेश कें नौजवानो कों आईएसआईएस कें लिये काम करने कों मनाने का काम किया करते थे। युवाओं कों पहले मनाना तथा बाद में उन्हें आईएसआईएस कें लिये ट्रेंड करना इनका काम था।  


गृह मंत्रालय कें अनुसार इन तीनों कें इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही एनआईए नें इन्हें गिरफ्तार कर लिया हैं। तथा तहक़ीक़ात शुरू कर दीं हैं। शुरुआती पूछताछ में तीनों नें बताया कि यें आबु धाबी मॉड्यूल का हिस्सा थे। अभी इनसे पूछताछ जारी हैं तथा इनसे यें पता करने कि कोशिश कर रहें हैं कि और कहाँ - कहाँ उनके लोग हैं तथा उनके ये सब काम में उनकी आर्थिक सहायता कौन  करता हैं।


ज्ञात हों कि अभी पिछले वर्ष सितंबर माह 2015 में यूएई कें द्वारा 4 लोगों कों भेजा गया था जिनका संबंध आईएसआईएस के साथ था। सरकार नें अब अपना सर्च अभियान और तेज कर दियाँ हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा आईएसआईएस सें जुड़े लोगों कों खोजा जा सकें तथा कोई भी अप्रिय घटना घटित होनें सें पहले ही रोकी जा सकें। 
यूएई कें द्वारा भेजें गए लोग तथा इंडिया में पकड़े गए आतंकवादियो से यें बात तो साबित हो चूंकि हैं कि आतंकी संगठन आईएसआईएस बहुत हीं तेजी सें हर देंश में अपना नेटवर्क फैला रहा हैं। यदि इसे जल्दी न रोंका गया तो किसी भी वक़्त कोई भी मुसीबत आ सकती हैं।  

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -