Hug Day : Hug करने के ये तरीके बताएँगे कितना प्यार करता है आपका पार्टनर
Hug Day : Hug करने के ये तरीके बताएँगे कितना प्यार करता है आपका पार्टनर
Share:

वैलेंटाइन वीक में एक आता है Hug Day, यानी झप्पी का दिन. कपल्स तो एक दूसरे को झप्पी देते ही हैं लेकिन सिंगल भी अपने दोस्तों को एक जादू की झप्पी देकर इस दिन को मना सकते हैं. तो हम बात कर रहे हैं कपल्स को जो हग डे को काफी अच्छे से मनाते होंगे और एक दूसरे को प्यार भरी झप्पी भी देते होंगे. आप तरह तरह के हग करते होंगे अपने पार्टनर को लेकिन आप उनके मतलब नहीं जानते होंगे. जी हाँ, आज हम आपको कुछ ऐसे ही मतलब बताने जा रहे हैं जिन्हे जानकर आप भी समझ जायेंगे कौनसा हग कब काम आता है और कब किया करते हैं. हर झप्पी आपके रिश्ते के बारे में कुछ ना कुछ कहती है. तो चलिए आज जान लेते हैं वो कौनसी झप्पी है जो खास होती है.

* Bear Hug :

इसे डेडलॉक हग भी कहते हैं. जिसका रिलेशन में मतलब होता है, कभी नहीं छोड़ना.

* Back Hug :

पीछे से झप्पी देने का मतलब है आप एक दूसरे पर बहुत यकीन करते हैं और एक दूसरे की रक्षा कर सकते हैं.

* Intimate Hug :

आँखों में आँखें डालकर झप्पी देने का मतलब है आप एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और एक दूसरे के साथ इंटिमेट भी हो सकते हैं.

* The Stand Still Hug :

ये एक तरफा प्यार की निशानी है जिसमे आप सामने वाले से कोई उम्मीद नहीं कर सकते. एक आपको अपनी इच्छा से हग करता है तो दूसरा इसके लौटाने में असमर्थ होता है.

* Polite Hug :

झप्पी देते समय अगर आप दोनों के बिच जगह रहती है तो इसका मतलब है कोई एक इससे खुश नहीं है या आपके साथ सहज महसूस नहीं कर रहा है.

Hug Day : अपने पार्टनर को इस तरह दे 'जादू की झप्पी' और हो जाए रोमांटिक

Valentine Special : ये है बॉलीवुड की दुनिया के अधूरे वेलेंटाइन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -