लूटे हथियारों के साथ पकड़ाए दो आतंकी
लूटे हथियारों के साथ पकड़ाए दो आतंकी
Share:

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के ख़िलाफ़ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. इसी कड़ी में जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस को दो आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. पकड़े गए दोनों आतंकी जम्‍मू-कश्‍मीर के बनिहाल में सशस्‍त्र सीमा बल शिविर पर हमला करने वाले आतंकियों में शामिल बताए जा रहे हैं.

बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस द्वारा पकड़े गए इन आतंकियों की पहचान आरिफ और गजनफर के रूप में हुई है. पुलिस ने इन दोनों के पास से दो सर्विस राइफल्स भी बरामद की है, ये हथियार वही हैं जिन्हे एसएसबी जवान पर हमले के बाद ये आतंकी लेकर फरार हो गए थे.

गौरतलब है कि गुरुवार को बनिहाल सुरंग की सुरक्षा में लगे एसएसबी की 14वीं बटालियन के जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में एसएसबी का एक कांस्टेबल मारा गया था और एक अन्य घायल हो गया था. आपको बता दें कि बनिहाल रेल सुरंग 8.45 किलोमीटर लंबी है, जो रामबन को काजीगुंड से जोड़ती है. आतंकी शायद इस सुरंग को अपने कब्जे में करना चाहते थे. लेकिन उसके पहले ही दबोच लिए गए .

 

यह भी देखें

सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच रफियाबाद में मुठभेड़

जम्मू कश्मीर मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -