यूएम भारत में लॉन्च करेगी एक लाख की दो मोटरसाइंकिल
यूएम भारत में लॉन्च करेगी एक लाख की दो मोटरसाइंकिल
Share:

कहां जाता हैं कि भारतीय बाजार इतना गज़ब हैं कि अगर एक बार कोई भी व्यापार चल जाएं तो रुकने का नाम हीं नही लेता। तीन साल पहले भारतीय बाजार में अपना कारोबार शुरू करने वाली यूएम मोटरसाइकिल भारत में तेजी के साथ अपनी पकड़ बना रही है। मौजूदा समय में कंपनी अपने दो उत्पादों रेनेगेड कमांडो और रेनेगेड स्पोर्टस एस के साथ कारोबार कर रही है और अब तक कंपनी ने भारतीय बाजार में छह हजार से अधिक मोटरसाइकिलों की बिक्री भी की है। भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए कंपनी उन दोनों उत्पादों पर काम शुरू कर चुकी है। 

मौजूदा बाइक्स की खासियत- 
•मौजूदा समय में बिक रही कंपनी की दोनों ही मोटरसाइकिलों में 279.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्‍ट्रोक, 4 वॉल्व, लिक्विड कूल्‍ड इंजन लगा है। 
•यह इंजन 24.8 एचपी की शक्ति 8500 आरपीएम पर तथा 21.8 एनएम का टॉर्क 7000 आरपीएम पर प्रदान करता है।
•इन दोनों ही मोटरसाइकिलों में 6 स्पीड ओवरड्राइव गियरबॉक्स लगा है। 
•इसके स्पोर्ट एस की कीमत 1.57 लाख तथा कमांडो की कीमत 1.64 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। 
•यह मोटरसाइकिलें जब तक आएंगी तब कंपनी के पास देश में 100 से अधिक डीलरशिप हो जाएंगे। 
•मौजूदा समय में यूएम लोहिया के पास महज 50 डीलर देश में 37 शहरों में हैं। 

क्या कहना हैं कंपनी का-
 •सीईओ राजीव मिश्रा ने बताया कि,"हमारा मकसद भारत में क्‍वालिटी उत्पादों को लाने का है, और हमें भारत से अपार जनसमर्थन ऑटो एक्सपो 2016 में मिला था। 
•हमारे मौजूदा प्लांट की कैपेसिटी 50 हजार यूनिट सालाना है और यहां पर कारोबार बढ़ाने के लिए हमारी योजना नए प्लांट की भी है।  
•एक लाख रुपये के नीचे दो उत्पादों को हम यहां 2018 के मध्य तक लेकर आएंगे।"
•कंपनी के मौजूदा आक्रामक रवैये को देखते हुए लग रहा है कि ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी नई मोटरसाइकिलों को कंपनी प्रदर्शित कर सकती है।
•फिलहाल भारत में अपनी क्रूजर मोटरसाइकिलों के जरिए यूएम रॉयल एनफील्‍ड को कड़ी टक्कर दे रही है।
•अब तक देश में कंपनी ने लगभग 6 हजार मोटरसाइकिलों की बिक्री की है। 

भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक जल्द चलेगी भारत की सड़को पर

ट्रायम्फ ने लॉन्च की 9.09 लाख की नई बॉनेविल बॉबर जाने क्या हैं फीचर-

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -