सेना ने पकड़े दो गाइड, आतंकियों की कराते थे भारत में एंट्री
सेना ने पकड़े दो गाइड, आतंकियों की कराते थे भारत में एंट्री
Share:

बारामुल्ला : जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना ने सर्चिंग के दौरान दो आतंकियों को पकड़ा है। पकड़े गए दोनों लोग आतंकियों के लिए गाईड का कार्य करते थे। इनका संबंध जैश-ए-मोहम्मद से बताया गया है। आतंकियों ने मसूद अजहर से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इन आतंकियों को लेकर जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चलने वाले आतंकी कैंप्स में प्रशिक्षण लेने वाले आतंकियों को ये गाइड बाॅर्डर क्राॅस करने में मदद करते हैं। गाड्स की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना जा रहा है।

इनकी उम्र 15 वर्ष के आसपास है। इनसे जानकारी मिली कि बीएसएफ और सेना के संयुक्त अभियान में आतंकियों के गाइड्स के पकड़े जाने के बाद यह बात सामने आई है कि इनमें से एक का नाम अहसान खुर्शीद है और दूसरे का नाम फैसल हुसैन आवान है। दोनों ही पीओके में रहते हैं।

इन्हें मसूद अजहर और उसके भाई ने भारत में घुसपैठ करवाने का प्रशिक्षण दिया था। इनका प्रशिक्षण दो वर्ष पहले हुआ था। दोनों ही आतंकी गाइड्स एलओसी के एरियार में आतंकियों की घुसपैठ करवाते थे। ये रूट के लिए आतंकियों की मदद करते थे। इस घटना के बाद सीमा पर निगरानी बढ़ गई है।

पाक पर बरसे PM मोदी, कहा: हम लड़ने के लिए तैयार हैं, हिम्मत हो तो लड़िए

भारत की रणनीतिक पहल से डरा आतंक...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -