राजस्थान/अजमेर : देश में लगातार हो रहे किसानो की आत्महत्या की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. अभी हाल ही में राजस्थान के दो किसानों ने फसल खराब होने के कारण आत्महत्या कर ली. अजमेर जिले के ब्यावर सदर थानाधिकारी ने बताया कि महेन्द्र सिंह (22) ने अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
महेन्द्र के पिता मदन सिंह की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के अनुसार महेन्द्र सिंह फसल खराब होने से दुखी था जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली. दूसरी घटना में भरतपुर जिले की नदबई थाना पुलिस के अनुसार बांकेलाल जोशी ने भी फसल खराबी से दुखी होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
बांकेलाल के परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में फांसी लगाने का कारण फसल खराबी बताया है. पुलिस ने सीआरपी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर महेन्द्र सिंह और बांकेलाल जोशी के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिए. पुलिस दोनों घटनाओं में मौत के कारणों की जांच कर रही है.