तुर्की सेना के हमलों से आईएस के 104 आतंकी मरे

सीरिया: तुर्की सेना ने उत्तरी सीरिया में इस्लामिक इस्टेट (आईएस) के ठिकानों पर हमला कर 104 आतंकवादियों को मार गिराया. यह जानकारी तुर्की के जनरल स्टाफ ने शनिवार को एक लिखित बयान में दी|

यह हमला शुक्रवार देर रात तब किया गया जब आईएस के ठिकानों से दागे गए 6 राकेट तुर्की के सीमाई प्रान्त किलिस और दो अन्य सैन्य चौकियों पर गिरे. जिसमें पांच लोग घायल हो गये|

यान के अनुसार सेना के जवाबी हमले में आईएस के 104 आतंकवादी मारे गये. उनके द्वारा उपयोग किये गये चार मल्टीपल राकेट लांचर, एक होवित्जर और एक मोर्टार पोजीशन को नष्ट कर दिए. इसके अलावा उनकी सात इमारतों को भी नष्ट कर दिया. आईएस के ठिकानों पर आधुनिक हथियारों के अलावा चार तोपों से हमले को अंजाम दिया गया|

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -