ट्यूनीशिया : ट्यूनीशिया के एक सिविल संगठन 'नेशनल डायलॉग क्वार्टेट' को 2015 का नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाएगा. नेशनल डायलॉग क्वार्टेट को यह सम्मान 2011 में जैस्मीन रिवॉल्यूशन के बाद देश में बहुलतावादी लोकतंत्र के निर्माण में भूमिका के लिए दिया गया है. इस संगठन का गठन 2013 में किया गया था. उस समय देश सिविल वॉर और मानवाधिकारों के उल्लंघन से जूझ रहा था. नेशनल डायलॉग क्वार्टेट को पुरस्कार देने वाली समिति ने संगठन के बारे में कहा कि, "नेशनल डायलॉग क्वार्टेट को दिया गया यह पुरस्कार ट्यूनीशिया के लोगों को प्रोत्साहित करेगा."
समिति ने कहा कि दूसरे देशो को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. बता दे कि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नेशनल डायलॉग क्वार्टेट में ट्यूनीशियन जनरल लेबर यूनियन, ट्यूनीशियन कंफेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री, ट्यूनीशियन ह्यूमन राइट्स लीग और ट्यूनीशियन ऑर्डर ऑफ लॉयर्स नाम के चार महत्वपूर्ण संगठन शामिल हैं.
बीते साल नोबेल पीस प्राइज भारत के कैलाश सत्यार्थी और पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई को दिया गया था. इकोनॉमिक्स में नोबेल प्राइज का एलान सोमवार को किया जाएगा.