Truecaller ने इंडिया में किया 100 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार
Truecaller ने इंडिया में किया 100 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार
Share:

Truecaller भारत में यूजर बेस 100 मिलियन के आंकड़े को पार कर चुका है. यह एक ऐसा एप है जिसकी मदद से अंजान नंबर्स और स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर सकते है. इसके वाइस प्रेसिडेंट कारी कृष्णमूर्ति ने कहा, हमें यूजर्स के द्वारा मिले इस सपोर्ट को देख बहुत खुशी महसूस हो रही है, और इसी कारण हमने ये बेहतर आंकड़े प्राप्त किये है. कंपनी के अनुसार, एक महीने में Truecaller सात में से एक स्पैम कॉल व 900 मिलियन कॉल्स को पहचानता है. कंपनी अपने कंज्यूमर बेस को बढ़ाने के लिए ढेर सारी नयी योजनाओ पर काम कर रही है, इसके तहत यह कई नई पार्टनरशिप और डील भी कर रही है.

फिलहाल Truecaller ने Airtel, Tata Docomo, Gionee, Obi, Celkon, Micromax, Microsoft, Cyanogen से पार्टनरशिप कर चका है. Truecaller ने यह भी कहा कहा कि यह भारत में tier II और III बाजारों पर भी अपना ध्यान लगा रहा है. कंपनी ने हाल ही में अपना पहला इवेंट ब्रांड कैंपेन भी लांच किया है, जिसमें बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी 'Take the Right Call' थीम के बारे में बताते हुए नजर आते हैं. यह एप एंड्रायड, iOS, Windows फोन, ब्लैकबेरी, Nokia फीचर फोंस, Tizen और Firefox पर उपलब्ध किया गया है. साथ ही फ्री Truedialer app एंड्रायड व विंडोज फोन पर उपलब्ध कराया गया है. Truemessenger भी मुफ्त में Android प्लेटफार्म पर उपलब्ध किया जा सकता है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -