गद्दाफी के बेटे सैफ को भी गोलियों से भून कर मौत के घाट उतारा जाएगा
गद्दाफी के बेटे सैफ को भी गोलियों से भून कर मौत के घाट उतारा जाएगा
Share:

त्रिपोली : लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के पुत्र सैफ व उसके 8 वफादारों को 2011 की जनक्रांति को कुचलने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है। गद्दाफी के पुत्र सैफ अल इस्लाम पर अपने पिता की सत्ता बचाने के लिए सैकड़ों की हत्या कराने, नरसंहार को भड़काने, दुष्कर्म जैसे संगीन आरोप हैं। अदालत ने सैफ और अन्य आरोपियों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारने का आदेश दिया है। इन पर अपहरण, लूटपाट, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप है। हालांकि आरोपियों के पास अभी उच्च अदालत जाने का विकल्प है। मौत की सजा पाने वालों में गद्दाफी के पूर्व खुफिया प्रमुख अब्दुल्ला अल सेनुसी, पूर्व प्रधानमंत्री बगदादी अल महमूदी भी शामिल हैं। आठ अन्य अधिकारियों को उम्रकैद और सात को 12-12 साल कैद की सजा दी गई है। जबकि चार को इस दौरान बरी कर दिया गया है। गौरतलब है कि गद्दाफी के मारे जाने के बाद लीबिया की सत्ता पाने के लिए कई जातीय संगठन संघर्ष कर रहे हैं। 

सैफ नवंबर 2011 से जिस विद्रोही संगठन के कब्जे में है, वह अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त और निर्वाचित सरकार के प्रति वफादार है। पिछले साल अगस्त में इस्लामिक सशस्त्र गुट के राजधानी त्रिपोली में कब्जा जमाने के बाद अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार के प्रतिनिधि देश के पूर्वी क्षेत्र की ओर भाग गए। संयुक्त राष्ट्र ने लीबिया के सभी गुटों से सुलह कर एक सरकार बनाने का न्योता दिया है, 11 जुलाई को मोरक्को में कई जातीय संगठनों ने यह प्रस्ताव स्वीकार किया है। इस दौरान यह विद्रोही संगठन सैफ को लीबिया सरकार या अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) को सौंपने से इनकार करते रहे हैं। देखते है गद्दाफी के पुत्र सैफ अल इस्लाम व अन्य आरोपी इस दौरान इसके खिलाफ वहां की उच्च अदालत का दरवाजा खटखटाते है की नही।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -