ऐसे पता करे छुपे हुए कैमरे को !!
ऐसे पता करे छुपे हुए कैमरे को !!
Share:

tyle="text-align:justify">आधुनिक युग में तकनीक ने जन्हा जीवन को सरल एवम सुरक्षित बनाया है, वन्ही निजी जीवन में तकनीक ने कई समस्या उत्पन्न की है. तकनीक अब व्यक्ति की निजता में घुसपेठ करने लगी है.

इसका दौर स्वचालित कैमरे से शुरू हुआ था. निजी जीवन, उत्सव, पर्व आदि पलों को जिस खूबसूरती से कैमरा अपने अन्दर उतारता था, धीरे धीरे कैमरा हमारे जीवन की हर छोटी बड़ी खुशगवार पलों का साक्षी बनता गया. तकनीक ने विकास किया और अब मोबाइल/पोर्टेबल कैमरे सस्ते एवम सर्वसुलभ होने लगे. और यंही से व्यक्ति की निजता में घुसपैठ होने लगी.

चाहे होटल हो, घर या फिर ऑफिस हर जगह जाने अनजाने कैमरों से घिरे हम सब अपनी निजता खोने लगे है. यंहा तक की गैर ज़रूरी जगह पर भी कैमरे होने के कारण लगातार जासूसी और ब्लैक मैलिंग का खतरा बना रहता है. विशेष कर महिलाओं के लिये ये स्थिति बेहद अपमानजनक हो जाती है.

तो आइये जाने छिपे कैमरे का पता कैसे लगाये :-

1. आम छिपाने की जगह - ध्यान रखें कि कैमरे छिपाये जा सकते हैं परंतु लैंस को पूरी तरह नहीं. ऐसे में संभावित स्थानों पर नज़र रखें जहाँ गुप्त कैमरे हो सकते हैं, जैसे बैडरूम, लिविंग रूम, बाथरूम, टॉयलेट्स आदि . कुछ साधारण सामान जैसे पेन, किताबें, कीचैन, फ्लावर- वेस, मेज पर रखे गमले, पौधे, टिश्यू बॉक्स, स्टफ्ड टॉय, तथा बिजली के उपकरण आदि में स्पाइ कैमरे लगे हो सकते हैं. इन्हे पहचाने के लिये आपको सजक सतर्क होना होगा.

2. काउंटर निगरानी (Counter-Surveillance) तकनीक का प्रयोग करें-
किसी स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से एक वायरलैस कैमरा डिटेक्टर खरीदें. अब उपकरण से कमरे/जगह को एक बार स्कैन करें कि कोई संदेहास्पद वस्तु उपलब्ध तो नहीं है.

3. अपने मोबाइल का प्रयोग करें-
अपने मोबाइल से एक कॉल करें और इसे संदेह वाली वस्तु के पास ले जायें. जैसे ही आपका फोन उस वस्तु के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड में आयेगा यह एक अलग तरह की तरंग (वाइव्रेशन) महसूस करेगा जिसके कारण एक आवाज उत्पन्न होगी. यह आवाज आप आसानी से पहचान सकते हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -