फरवरी में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सेल्स में हुई 12 प्रतिशत की वृध्दि
फरवरी में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सेल्स में हुई 12 प्रतिशत की वृध्दि
Share:

वाहन निर्मांता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने फरवरी महीने में लगभग 12,113 वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल फरवरी महीने की अपेक्षा 12 प्रतिशत ज्यादा है। घरेलू बाजार में फरवरी 2017 महीने में टोयोटा ने 11,543 वाहनों की बिक्री की हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 10,312 वाहनों की बिक्री की थी। 

घरेलू बाजार में फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा को बाजार से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। बाजार में SUV सेगमेंट में फॉर्च्यूनर की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है। फरवरी महीने में फॉर्च्यूनर की 2027 यूनिट्स बेची गई हैं। 2009 में फॉर्च्यूनर के लॉन्च होने के बाद यह आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है। 

एन राजा ने बताया कि पिछले महीने ही नई प्रियस और कैमरी हाइब्रिड को भारत बाजार में लॉन्च किया गया है। कंपनी अब हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर ज्यादा फोकस कर रही है। बाजार में भी इन गाड़ियों के प्रति अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। पिछले चार महीनों में कंपनी ने फॉर्च्यूनर की 8200 यूनिट्स की बिक्री कर दी है। वहीं पिछले साल लॉन्च हुई इनोवा क्रिस्टा के 57,500 यूनिट्स बिक चुके हैं। 

 

हीरो स्प्लेंडर ने दी होंडा एक्टिवा को मात

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बने ऑटो ड्राइवर

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -