अप्रैल में टोयोटा लॉन्च करेगी क्रिस्टा का एक और वेरिएंट
अप्रैल में टोयोटा लॉन्च करेगी क्रिस्टा का एक और वेरिएंट "टूरिंग स्पोर्ट"
Share:

मोटरकार की दुनिया में अपना नाम कमाने वाली दुनिया की बड़ी कंपनी टोयोटा अगले महीने इसके एक और वेरिएंट टूरिंग स्पोर्ट को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। टोयोटा इस कार को मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर के साथ भारतीय बाजार में उतारेगी। अधिक कीमत होने के बावजूद इसकी बिक्री पर कोई असर नहीं हुआ है। हालांकि कंपनी टोयोटा इस कार को किस दिन लॉन्च करेगी अभी इसका आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है। 

लुक-
• इसके बंपर पर की गई ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और व्हील आर्च साइड स्कर्ट के साथ इसे एक आक्रामक लुक देता हैं।
• इसके सामने के ग्रिल और आउट साइड रियर व्यू मिरर के बाहरी हिस्से पर क्रोम की परत चढ़ाई गई है जो कि बेहद खूबसूरत लगती है।
• इस कार में टोयोटा वाइन रेड कलर विकल्प भी देगी।
• इसकी उपयोगिता को और पुख्ता करने के लिए कंपनी इसमें 16 इंच के ब्लैक एलॉय व्हील दे रही है जो कि इस गाड़ी के आकार के हिसाब से काफी कमजोर नजर आते हैं।
• इसमें सबसे दिलचस्प बात यह समझ में आ रही है कि टोयोटा ने ग्राहकों से मिल रहे ढेर सारे कंपलेन के बाद इनोवा क्रिस्टा से 17 इंच एलॉय व्हील को हटा दिया है। 

इंटीरियर डिजाइनिंग-
• कार का इंटीरियर ठीक वैसा ही रहेगा जैसा कि आपको अभी इसके टॉप मॉडल जेडएक्स वेरिएंट में दिया गया है।
• टूरिंग स्पोर्ट महज 6 सीटों के विकल्प में ही यहां कंपनी बेचेगी।
• इसकी सीटों में ग्राहकों को प्रीमियम लेदर मिलेगा जो कि काफी आरामदायक होगा। इस कार के फुट मैट भी डिजाइनर होंगे।
 
इंजन-
• इसमें वही इंजन ‌आपको मिलेगा जो अभी क्रिस्टा में अपनी भूमिका निभा रहा है।
• लेकिन अभी तक यह स्पष्टं नहीं हुआ कि यह सिर्फ एक ईंधन विकल्प में होगी या फिर दोनों।
• 2016 में जिस इनोवा क्रिस्टा को कंपनी ने भारत में पेश किया था वह इसकी दूसरी पीढ़ी की इनोवा है।
 

हुंडई जल्द बंद करेगी अपनी आई10 मॉडल

होंडा ने अपनी Africa Twin Rally मॉडल के बारे में किया खुलासा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -