टॉप 10 बजट स्मार्टफोन
टॉप 10 बजट स्मार्टफोन
Share:

अगर आप 15 हजार से कम बजट वाला कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे है तो हम आपको बता दें कि इस रेंज में आपके पास कई ऑप्शन मौजूद है. आज हम आपको ऐसे ही टॉप 10 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे है जो बजट फोन्स होने के साथ ही सर्वश्रेष्ठ एंड्रॉइड फोन्स का खिताब भी अपने नाम करते है. 15000 रूपए से कम कीमत पर आने वाले फोन्स में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर, मेटल बिल्डिंग और बेहतरीन कैमरों का तगड़ा मेल देखने को मिलता है. तो चलिए आपको बताते है 15 हजार से कम कीमत पर आने वाले कुछ शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में...

1. Xiaomi Redmi Note 5 Pro

हाल ही में लांच हुआ शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 एसओसी पर काम करता है. ये स्मार्टफोन 15000 की रेंज के भीतर आने वाला सबसे बेहतरीन फोन कहा जा सकता है. ये स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है. आप इस हैंडसेट को 13999 रूपए की कीमत पर खरीद सकते है. 

Xiaomi Redmi Note 5 Pro - Specifications

Ram & Storage : 4 GB | 64 GB
Display : 5.99 (2160 x 1080)
Processor : 1.8 GHz,Octa
Operating System : Android
Primary Camera : 12 + 5 MP
Front Camera : 20 MP
Battery : 4000 mAH
Soc : Snapdragon 636

2. Xiaomi Mi A1 

Xiaomi Mi A1 अभी भी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बना हुआ है. भारत में इस हैंडसेट को दिलखोल कर पसंद किया जा रहा है. 15 हजार की कीमत के भीतर शाओमी का ये दूसरा फोन है जिसे भारतीय ग्राहकों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. ये स्मार्टफोन 12 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. ये स्मार्टफोन 13999 रूपए की कीमत पर पेश किया गया है.

Xiaomi Mi A1 - Specifications

Ram & Storage : 4 GB | 64 GB
Display : 5.5 (1080 x 1920)
Processor : 2 GHz,Octa
Operating System : Android
Primary Camera : 12+12 MP
Front Camera : 5 MP
Battery : 3080 mAH
Soc : Qualcomm Snapdragon 625

3. Moto G5 प्लस

मोटो जी सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है Moto G5 प्लस, इसे दो रैम वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. हालांकि ये सिंगल प्रिमरि कैमरा के साथ आता है. इस हैंडसेट की शुरूआती कीमत 13499 तय की गयी है.     

Moto G5 Plus - Specifications

Ram & Storage : 3 GB & 4 GB | 16 GB & 32 GB
Display : 5.2 (1080 x 1920)
Processor : 2 GHz,Octa
Operating System : Android
Primary Camera : 12 MP
Front Camera : 5 MP
Battery : 3000 mAH
Soc : Qualcomm Snapdragon 625

4. Xiaomi Redmi Note 5

कंपनी ने रेडमी नोट 5 pro के साथ ही रेडमी नोट 5 को भी लांच किया था. इन दोनों ही हैंडसेट्स की डिमांड भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है. क्योकि इस रेंज में इससे बेहतर फोन फिलहाल भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है. इसमें 4000 mah की बैटरी उपलब्ध करायीं गयी है. इस स्मार्टफोन की कीमत 9999 रूपए तय की गयी है.

Xiaomi Redmi Note 5 - Specifications

Ram & Storage : 3 GB | 32 GB
Display : 5.99 (1080 x 2160)
Processor : 2 GHz,Octa
Operating System : Android
Primary Camera : 12 MP
Front Camera : 5 MP
Battery : 4000 mAH
Soc : Qualcomm Snapdragon 625

5. Mi Max 2 

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5300mah की बैटरी मुहैया कराई है. वहीं ये हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 625 प्रोसेसर पर काम करता है. हालांकि इस हैंडसेट की कीमत 15 हजार से थोड़ी ज्यादा है. इसे 15499 रूपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है. 

Xiaomi Mi Max 2 - Specifications

Ram & Storage : 4 GB | 32 GB & 64 GB
Display : 6.44 (1080 x 1920)
Processor : 2 GHz,Octa
Operating System : Android
Primary Camera : 12 MP
Front Camera : 5 MP
Battery : 5300 mAH
Soc : Qualcomm Snapdragon 625

6. Honor 7X

4 जीबी की रैम और 2.36 GHz,ओक्टा प्रोसेसर पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन को एक बेहतरीन स्मार्टफोन कहना गलत नहीं होगा. इस स्मार्टफोन के कैमरा फीचर किसी महंगे फोन से कम नहीं है. कंपनी ने इसे 16 + 2 MP के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है. ये स्मार्टफोन लगभग 13 हजार की कीमत पर खरीदा जा सकता है. 

Honor 7X - Specifications

Ram & Storage : 4 GB | 32 GB
Display : 5.93 (2160 x 1080)
Processor : 2.36 GHz,Octa
Operating System : Android
Primary Camera : 16 + 2 MP
Front Camera : 8 MP
Battery : 3340 mAH
Soc : HiSilicon Kirin 659

7. Honor 9 लाइट

Honor 9 लाइट की ख़ास बात है इसके साथ आने वाले चार कैमरे. यानी इसके रियर व फ्रंट, दोनों ही पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं चार कैमरों से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत महज 10999 रूपए ही है. 

Honor 9 Lite - Specifications

Ram & Storage : 3 GB | 32 GB
Display : 5.65 (1080 x 2160)
Processor : Octa
Operating System : Android
Primary Camera : 13 + 2 MP
Front Camera : 13 + 2 MP
Battery : 3000 mAH
Soc : Kirin 659

8. Lenovo K8 प्लस

3 GB और 4 GB के दो रैम वेरिएंट के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13 + 5 MP के सेंसर से लैस है. वहीं 4000 mah की बड़ी बैटरी के साथ आने वाला ये फोन 9999 रूपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है. 

Lenovo K8 Plus - Specifications

Ram & Storage : 3 GB & 4 GB | 32 GB
Display : 5.2 (1080 x 1920)
Processor : 2.5 GHz,Octa
Operating System : Android
Primary Camera : 13 + 5 MP
Front Camera : 8 MP
Battery : 4000 mAH
Soc : Mediatek MT6757 Helio P25

9. Billion Capture प्लस

Billion Capture प्लस एक ऐसा फोन है जिसे बिना किसी संसय के खरीदा जा सकता है. 3 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला ये धांसू स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. Billion Capture प्लस को 13999 रूपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये आपके लिए एक बेहतरीन फोन साबित हो सकता है. 

Billion Capture Plus - Specifications

Ram & Storage : 3 GB | 64 GB
Display : 5.5 (1080 x 1920)
Processor : 2 GHz,Octa
Operating System : Android
Primary Camera : 13 + 13 MP
Front Camera : 8 MP
Battery : 3500 mAH
Soc : Qualcomm Snapdragon 625

10. Xiaomi Redmi 4 

इस लिस्ट में सबसे आखरी फोन का नाम आता है Xiaomi Redmi 4 का. इस हैंडसेट को पावर बैकअप के लिए 4100 mAH की बैटरी दी गयी है. जबकि इस हैंडसेट की कीमत 8500 रूपए तय की गयी है. 

Xiaomi Redmi 4 - Specifications

Ram & Storage : 3 GB | 32 GB
Display : 5 (720 x 1280)
Processor : 1.4 GHz,Octa
Operating System : Android
Primary Camera : 13 MP
Front Camera : 5 MP
Battery : 4100 mAH
Soc : Qualcomm Snapdragon 435

आपको बता दें कि ऊपर दिए गए फोन्स ऑफलाइन  और ऑनलाइन, दोनों ही माध्यम से खरीदे जा सकते है. हालाँकि इनमे से रेडमी नोट 5 प्रो, Honor 7x जैसे स्मार्टफोन सिर्फ ऑनलाइन मोड पर ही खरीदे जा सकते है. हम उम्मीद करते है कि हमारे इस आर्टिकल से आपको आपका नया बजट स्मार्टफोन खरीदने में मदद मिलेगी. 

 

भारत में मौजूद टॉप 5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन

टॉप 5 गेमिंग लैपटॉप्स

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -