आज 20 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया नया अपडेट

आज 20 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया नया अपडेट
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं बिहार सहित कई प्रदेशों में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. ऐसे में लोगों को मौसम विभाग ने राहत वाली खबर दी है. मौसम विभाग ने बताया कि इन प्रदेशों में मौसम पलटी मारने वाला है. विभाग के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं बिहार समेत कई प्रदेशों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं, जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

मध्य प्रदेश एवं झारखंड सहित मध्य भारत के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. विभाग की माने तो आज यानि 12 अप्रैल को भी इन प्रदेशों में बारिश होने की संभावना है. इनके अतिरिक्त पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार और अंडमान-निकोबार आईलैंड में 12 और 13 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. साथ ही केरल, माहे, तेलंगाना एवं आंतरिक कर्नाटक में भी अगले 7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, कुछ प्रदेशों में ओलावृष्टि और बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है. 12 एवं 13 अप्रैल को मराठवाड़ा में ऐसा मौसम बन सकता है. वहीं 12 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार हैं. जबकि पंजाब, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश में 13 से 15 अप्रैल के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है. साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है. 

इसके अतिरिक्त 15 अप्रैल तक राजस्थान में बारिश हो सकती है. विभाग की माने तो 13 और 14 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में और हिमाचल प्रदेश में 14 अप्रैल को बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं राजधानी दिल्ली में 12 से लेकर 15 अप्रैल तक बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना में भी आज बादल छाए रहने का अनुमान है. यहां आज दोपहर और शाम के समय हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार तो 15 अप्रैल तक राजधानी में मौसम का हाल यही रहने वाला है, जिससे बिहार के लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने 13 अप्रैल तक पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

इंदौर में पढ़ने आई BBA की छात्रा ने 16वीं मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत

नवरात्रि में सपने में आई देवी मां तो महिला ने काट कर चढ़ा दी अपनी जीभ, फिर जो हुआ...

'नकली शिवसेना-NCP, आधी बची कांग्रेस…', महाराष्ट्र में अमित शाह ने विपक्ष पर बोला हमला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -