आज है डीजी वार्ता का आखरी दिन, लेकिन सीमा पर नहीं रुक रही गोलीबारी
आज है डीजी वार्ता का आखरी दिन, लेकिन सीमा पर नहीं रुक रही गोलीबारी
Share:

नई दिल्‍ली : भारत-पाकिस्‍तान के डीजी स्तर की बातचीत का दिल्ली में आज आख़िरी दिन है, लेकिन सीमा पार से हो रही फ़ायरिंग की घटनाएं अभी भी नहीं रुक रही हैं. कल शाम भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ और बालाकोट सेक्टर में फ़ायरिंग की गई. भारतीय सेना ने भी इस फ़ायरिंग का जोरदार जवाब दिया. दोनों ओर से हुई फ़ायरिंग में किसी भी हानि की ख़बर नहीं मिली है. इससे पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पाकिस्तानी रेंजर्स के प्रमुख से कहा था कि भारत-पाकिस्तान समेत अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ शांति चाहता है इसलिए वह पहले गोली बिलकुल नहीं चलाएगा, लेकिन रेंजर्स से यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि उनकी तरफ से (उनकी जमीन से) किसी भी प्रकार की घुसपैठ न हो.

बातचीत के दौरान सिंह ने कहा कि भारत को पाकिस्तान की तुलना में अधिक इस्लामिक देश कहा जा सकता है, क्योंकि यहां उस देश की तुलना में कई ज्यादा अधिक मुसलमान रहते हैं. इस बात के जवाब में मेजर जनरल उमर फारूक बुर्की ने राजनाथ सिंह से कहा कि वह महज, 'एक बल के महानिदेशक हैं, न कि गृहमंत्री की तरह नेतृत्व का हिस्सा ऐसे में वह इस संबंध में उनसे कोई वादा नहीं कर सकते. वह उनका (सिंह का) संदेश पाकिस्तानी नेतृत्व तक जरूर पहुंचा देंगे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -