इन फीचर्स के साथ टाइटन ने लांच की नई स्मार्टवाच

इन फीचर्स के साथ टाइटन ने लांच की नई स्मार्टवाच
Share:

विश्व में जाने जानी वाली मसहूर टाइटन कंपनी ने अपनी नयी स्मार्टवॉच Titan Juxt Pro लांच की है. जिसकी कीमत 22,995 रुपए है. स्मार्टवाच ई-कामर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है जिसे आप खरीद सकते हो.

इसके डिजाईन की बात करे तो इसमें गोल डिजाइन में दी गयी है. जिसमें 1.3 इंच की डिस्प्ले लगी है. साथ ही इसमें डिस्प्ले का पिक्सल रेजोल्यूशन 360x360 पिक्सल है. साथ ही इसमें आई.पी.एस. एल.सी.डी. डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गयी है. इसमें यूजर अपनी सुविधा के अनुसार डायल्स को बदल सकते है.

इसे लेदर के स्ट्रैप के चमड़े के साथ पेश की गयी है. Titan Juxt Pro वाटर रसिस्टैंट भी दिया गया है जिससे यह पानी में भी आसानी से चल सकेगी. इसी के साथ इसमें क्सीलरोमीटर, गायरो व वाइब्रेशन, हैप्टिक इंजन जैसे सैंसर्स भी दिए गए है.  

फीचर्स की बात करें तो 1 GHz डुअल कोर प्रोसैसर, 512 एम.बी. रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज लगी है. डिवाइस में 450 एमएएच की बैटरी लगी है. Titan Juxt Pro में ब्लूटुथ 4.0, फोन फाइंडर, स्टाॅपवाॅच, कनवर्टर, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल करने का आॅप्शन भी उपलब्ध है. इसके अलावा काॅल उठाना, ई-मेल देखना, टैस्क्ट मैसेज पढ़ने जैसे काम भी किए जा सकते हैं. Titan Juxt Pro एंड्राॅयड 4.4 और आई.ओ.एस. 8 तथा उससे ऊपर के स्मार्टफोन्स से अटैच हो सकती है.

इंटेक्स और मीडियाटेक ने की दो नई स्मार्टवॉच लांच

Video : डेवलपर ने एप्पल वॉच को बनाया कम्प्यूटर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -