ये 5 तरीके आपकी बाइक को रखेंगे हमेशा फिट
ये 5 तरीके आपकी बाइक को रखेंगे हमेशा फिट
Share:

लगभग हर किसी के पास अपनी फेवरेट बाइक होती है. लेकिन कई बार लोग अपनी बाइक को ठीक से केयर नहीं कर पाते है जिसका नतीजा ये होता है कि बाइक ख़राब होने लगती है. आज हम आपको बाइक को केयर करने के 5 बेहतरीन टिप्स देने जा रहे है. जिनको अपनाकर आप अपनी बाइक को एक डैम फिट रख सकते हो-

1 इंजन का रखे ख्याल-

बाइक की जान होती है उसका इंजन इसलिए हमेशा इंजन का खास ख्याल रखना चाहिए. रेगुलर सर्विस करवाते रहे. और हमेशा अच्छी क़्वालिटी का ही आयल डलवाएं. शहरों में बाइक को बार बार क्लच दबाकर चलना पड़ता है इसलिए ध्यान रखे कि 1500 और 2000 किलोमीटर के बाद ही बाइक का आयल चेंज करवा ले.

2 स्पार्क प्लग-

सर्विस करवाते समय बाइक का स्पार्क प्लग जरूर चेक करवाले क्योकि ये ख़राब होने पर बाइक जल्दी से स्टार्ट नहीं होती है. 2000 किमी से ज्यादा चलने के बाद हो सके तो उसका स्पार्क प्लग ही बदलवा दे.

3 एयर फ़िल्टर-

एयर फ़िल्टर भी बाइक का जरुरी हिस्सा है इसलिए सर्विस के दौरान एयर फ़िल्टर चेक करवा ले. नहीं तो एयर फ़िल्टर ही बदलवा ले.

4 क्लच को चेक करे-

बाइक का क्लच हमेशा स्मूथ होना चाहिए. अगर क्लच टाइड हो रहा है तो ये बाइक के ख़राब होने कि निशानी है इसलिए चेक करवाते रहे ताकि आपको कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े.

5 टायर की देखभाल भी है जरुरी-

बाइक के सबसे जरुरी हिस्सों में से एक है बाइक के टायर, इसलिए हमेशा ध्यान रखे की बाइक के टायर घिस गए है तो उन्हें बदलवा ले. साथ ही एयर प्रेशर भी के करवाते रहे.

BMW मोटरराड ने भारत में की धमाकेदार शुरुआत

हॉट टीचर्स बिकिनी पहन स्टूडेंट्स को दे रही शिक्षा

GST इम्पैक्ट : KTM ने बढ़ाई अपनी बाइक्स की कीमतें

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -