ऐसे पाये बे-दाग निखार !!
ऐसे पाये बे-दाग निखार !!
Share:

खूबसूरत गोरा बेदाग सुंदरता के लिये हम क्या क्या नहीं करते | महंगी से महंगी क्रीम, लोशन आदि सबका उपयोग किया जाता है। लेकिन यह भी सच है कि रंगत केवल एक ही रात में नही बदली जा सकती इसमें समय लगता है।जी हाँ आज हम आपको बताएंगे रूप निखार के कुछ घरेलु उपाय |

ऐसे पाए बेदाग निखार :-

१ निम्बू का प्रयोग- एक बाल्टी ठण्डे या गुनगुने पानी में दो नींबू का रस मिलाकर इस पानी से स्नान करे , निम्बू एक प्राकृतिक क्लेनज़र है, ये आपकी मृत त्वचा को हटाता है और त्वचा की गहराई से सफाई करता है |

२ हल्दी का प्रयोग - गोरी त्वचा पाने के लिए हल्दी एक बहुत अच्छा उपाय है. हल्दी में थोड़ी ताजी मलाई, दूध तथा आटा मिला कर इनको मिक्स करके गाढा उबटन तैयार कर लीजिए. इस उबटन को शरीर पर लगाए करीब 15 मिंट लगने के बाद ठंडे पानी से धो लें इससे रंगत कुछ ही दिनों में निखरने लगेगी.

३ मसूर की दाल का प्रयोग- थोड़ी मसूर की दाल का पाउडर लेकर इसमें अंडे की जर्दी, नीबू का रस व कच्चा दूध मिलाकर इसका मिश्रण तैयार कर लीजिए. इस मिश्रण को रोज चेहरे पर लगाएं तथा सूखने दे. उसके पश्चात चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इससे चेहरे का रंग निखारने लगेगा

४ चिरौंजी का प्रयोग - मजीठ, हल्दी, चिरौंजी का पाउडर लें तथा इसमें थोड़ा सा शहद, नींबू और गुलाब जल मिलाकर इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब इस तैयार किये हुए मिश्रण को अपने चेहरे, गरदन, बांहों पर एक घंटे के लिए लगा रहने दे. एक घंटे बाद चेहरे को सादे पानी से धो दे. इस विधि का प्रयोग हफ्ते में दो बार करने से त्वचा को गोरानिहार कुछ दिनों के प्रयोग से दिखने लगेगा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -