भाई दूज के लिए ऐसे करे मेकअप, लोग तारीफ करते थकेंगे नहीं
भाई दूज के लिए ऐसे करे मेकअप, लोग तारीफ करते थकेंगे नहीं
Share:

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है बही दूज में आपके खास लुक के लिए , जी हाँ दिवाली के दूसरे दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस त्योहार का हमारे देश में भाई-बहन के लिए बहुत महत्व है। इस दिन बहने भाई का तिलक कर उसे अपने हाथों से बनाया हुआ खाना खिलाती हैं। हर दिन हम खुद के लिए तैयार होते हैं या किसी और ऑकेजन के लिए तैयार होते हैं लेकिन भाई दूज के दिन हम अपने भाई के प्रति अपना प्यार जताने के लिए सजते हैं। इसलिए इस दिन का मेकअप कुछ खास और क्यूट होना चाहिए। इसके लिए  चेहरे पर निखार लाने के लिए आप बेसन गुलाबजल और एक चुटकी हल्दी मिलाकर तैयार किया गया फेसपैक लगाएं। करीब 20 मिनट बाद चेहरा धो लें और फिर अपनी स्किन के हिसाब से क्रीम लगाएं।इस दिन आपको मेकअप लाइट और नैचरल रखना चाहिए। क्योंकि यह त्योहार दिन के वक्त मनाया जाता है।

ध्यान देने वाली बात ये है कि  इस दिन आप इंडियन ड्रेस के साथ बाल खुले रखें। अगर खुले बालों में सहज ना फील करें तो पोनीटेल या ब्रेड बनाएं। ताकि आपका चेहरा क्यूट लगे।इस दिन पारंपरिक ड्रेस पहनें और अपने गर्ली लुक को कायम रखें। ताकि आपकी फोटोज भी क्यूट आएं। इसके लिए आफ लॉन्ग स्कर्ट के साथ दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। दुपट्टे वाला सूट पहन सकती हैं या कोई लॉन्ग ड्रेस विद दुपट्टा ले सकती हैं। हर ड्रेस के साथ दुपट्टा इसलिए सजेस्ट किया गया है क्योंकि इंडियन ड्रेसेज का लुक दुपट्टे के साथ और भी खूबसूरत हो जाता है। और अगर आपकी स्किन ऑइली है तो फेसपैक लगाने के बाद कुछ मिनट के लिए एक कॉटन के कपड़े में आइस क्यूब लपेटकर फॉरेहड , चिन और चीक्स पर कुछ देर के लिए रब करें। इसके बाद क्रीम और लाइट ब्लश का यूज करें। इससे आपके चेहरे पर निखार देर तक बना रहेगा।
 

दिवाली के प्रदूषण से ड्राई हो गई है स्किन तो करिये यह उपाय

लड़के अक्सर शेविंग के दौरान करते है ये गलतिया, हो जाइये सावधान

अदरक से मिलते है इतने सारे सौंदर्य लाभ, जाने यहाँ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -