तीन तलाक के दुरूपयोग पर उग्र हुए जावेद अख्तर
तीन तलाक के दुरूपयोग पर उग्र हुए जावेद अख्तर
Share:

नई दिल्ली : जैसा कि पता है कि इन दिनों देश में तीन तलाक का मुद्दा उबल रहा है.इस मुद्दे पर नये बयान आ रहे हैं. मुस्लिम पर्सनल लॉ के तीन तलाक के दुरूपयोग वाले बयान पर सोमवार को ट्वीट कर मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी.

बता दें कि जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा कि आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तीन तलाक का दुरूपयोग करने वालों का बहिष्कार करने की बात कही है, ये चकमा देने वाली बात है. तीन तलाक वाली बात खुद में ही एक गाली है और इसे बंद किया जाना चाहिए. जावेद अख्तर ने और खुलासा कर लिखा कि तीन तलाक के दुरूपयोग का मतलब क्या है ? क्या इसका कोई तुक बनता है, कल को हमें उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और रेप का गलत इस्तेमाल जैसा सुनने को मिलेगा?

स्मरण रहे कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मौलाना वली रहमानी ने कहा था कि जो भी तीन तलाक पर जारी की गई आचार संहिता का उल्लंघन करेगा उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. जावेद ने कहा कि अगर कोई इस तीन तलाक का दुरूपयोग करेगा तो ऐसे में कानून को नहीं बल्कि ऐसे लोगों को बदलने की जरूरत है.

यह भी देखें

आजम बोले मुस्लिम शरीयत कानून ही मानेंगे

पर्सनल लॉ बोर्ड के फैसले का हुआ चहुंओर विरोध

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -