आजकल ब्रिटेन में एक नए प्रकार के कड़े ने आतंक मचा रखा है. यहां के कस्बों के कई घरों में इस कीड़े की मौजूदगी दर्ज की गयी है. इस कीड़े को लेकर पूरे ब्रिटेन में अफवाह फैली हुई है. लोग अब इस कीड़े से घबराने लगे है. लोगों का मानना है कि ये कीड़ा सेक्सुअली ट्रान्समिटेड डिसीज (STD) फैला रहा है. इस कीड़े का डर लोगों में इस कदर बैठा हुआ है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी हजार बार सोच रहे है. कुछ लोग तो इस कीड़े का वीडियो बना, सोशल मीडिया पर सवाल भी पूंछ रहे है. लोगों के मन में इस कीड़े को ले तरह-तरह के सवाल उठ रहे है. लोग सवाल कर रहे है कि क्या वाकई इस कीड़े के काटने से किसी और की बिमारी हमारे शरीर में लग सकती है.?
कुछ मीडिया ख़बरों के मुताबिक, यह 'Harlequin ladybirds' कीड़ा है. इन कीड़ों का रंग आम कीड़ों की तरह लाल न होकर कला हैं, जो एशिया से नॉर्थ अमेरिका की ओर तेजी से बढ़ रहा है.यहां हैरानी की बात ये है कि इन कीड़ों से सेक्सुअल डिसीज फैलाने की अफवाह के बाद वैज्ञानिकों की टीम अलर्ट हो गई है. ब्रिटिश मिडिया के मुताबिक, ये कीड़ा सेक्सुअल डिसीज फ़ैलाने में तो सक्षम नहीं है हालांकि ये जरूर है कि, ये कीड़े Laboulbeniales नाम के एक फंगस को इंसानी शरीर में पहुँचाने में सक्षम है. वैज्ञानिकों का मानना है कि ये फंगस इंसानी शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता है.
आत्मा को शरीर से अलग कर रहा था ये शख्स, देखें फिर क्या हुआ
सदियों पुराने इन घरों में नहीं होता बारिश-तूफ़ान का कोई असर
गुब्बारों के सहारे हजारों फ़ीट की ऊंचाई से कूदा ये शख्स, देखें फिर क्या हुआ