शुगर रोगियों के लिए एक ऍप का निर्माण किया गया है. इस ऍप का इस्तेमाल करके यूजर्स इंसुलिन का इंजेक्शन लगवाने से बच सकते है. इस ऍप को ब्रिटेन के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्ससेलेंस ने अनुमति भी दे दी है. इस ऍप को डिवाइस के साथ यूज किया जा सकता है. इसका आकार सिर्फ माचिस के बराबर ही है. इसे रोगी अपने पेट या बाजु पर लगाकर यूज कर सकते है.
पेट पर या बाजु पर लगाने पर यह डिवाइस पंप की तरह काम करता है. एक पतली सी ट्यूब को आपके शरीर के अंदर डाला जाता है. इसमें इन्सुलिन होता है जिसे सही समय पर आपके शरीर के अंदर उचित मात्रा में डाला जाता है.
यह डिवाइस 24 घंटे आपके शरीर पर नजर रखेगा. आपके शरीर में ग्लूकोज की मात्रा कितनी है इस बात की जानकारी देता रहेगा. यह डिवाइस बैटरी से चलता है.