इस बग से हो सकता है आपका Iphone हमेशा के लिए ख़राब
इस बग से हो सकता है आपका Iphone हमेशा के लिए ख़राब
Share:

Apple Iphone 6 इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अभी बहुत परेशान है उनके Iphone में एक अजीब शिकायत देखने को मिल रही है. यूजर्स ने यह शिकायत की है कि उनके Iphone में Error 53 देखने को मिल रहा है. Error 53 के आने से आपका Iphone पूरी तरह से खराब हो जायेगा. Iphone में किसी प्रकार की खराबी होने के कारण जिन्होंने अपने फोन थर्ड पार्टी सर्विस में ठीक कराये है उनके Iphone में यह Error आ रही है.

जिन्होंने अपने Iphone में डिस्प्ले और होम बटन चेंज करवाया है उन्हें इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बात का पता सबसे पहले यूके की एक वेबसाइट ने लगाया है. Iphone 6 में एक खास चिप का इस्तेमाल किया गया है. Apple कम्पनी ने अभी इस बग के बारे में कुछ नही कहा है.

अगर आपने Iphone का होम बटन रिपेयर कराया है तो इस बात का ध्यान रखे कि वह ओरिजनल कंपोनेंट से ही रिप्लेस किया गया हो. Iphone का होम बटन टूटने पर आन-स्क्रीन एक्सेसबिलिटी का इस्तेमाल करना चाहिए. अपने फोन को किसी अच्छे स्टोर पर ही रिपेयर कराना चाहिए.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -