वास्तु के अनुसार ये पेड़ होते है शुभ
वास्तु के अनुसार ये पेड़ होते है शुभ
Share:

वास्तुशास्त्र में पेड़ो को बहुत महत्व दिया जाता है.वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के बाहर पेड़ लगाते समय ध्यान रखना चाहिए कि पेड़ भवन से इतनी दूर लगाए जाएं कि सुबह 9 बजे से लेकर तीसरे प्रहर यानी तीन बजे तक पेड़ की छाया मकान पर न पड़े.

1-पाकड़, गूलर, आम, नीम, सुही, बहेड़ा, कांटे वाला बरगद, पीपल, कैथ, इमली की लकड़ियों को निर्माण कार्य में नहीं लगाना चाहिए.

2-घर के पूर्व में ऊंची इमारतें या विशाल वृक्ष नहीं होने चाहिए. इसके साथ ही देवालय, मठ, मकान सूर्य की किरणें और वायु से वंचित रहे वह शुभफलदायी नहीं होता.

3-विशाल वृक्षों में कैथ वृक्ष घर के उत्तर में वट वृक्ष, पूर्व में गूलर दक्षिण में तथा पीपल पश्चिम लगाना शुभ होता है.

4-घर के सामने आंगन में गुलाब, गेंदा, रात की रानी, बेला आदि सुगंध वाले पौधे गमलों में या ऐसे ही लगाएं कि दूर से नजर आएं. अशोक के पेड़ घर के सामने नहीं लगाना चाहिए. यह शुभ होते हैं. यह घर को शुद्ध रखते हैं.

5-घर के पास कांटे वाले पौधे जैसे बेर की झाड़ी, अकोआ, महुआ आदि नहीं लगाना चाहिए. अगर पहले से हैं तो इन्हें कटवा दें. यदि इन्हें कटवाना चाहते हैं तो इनके बीच शुभदायक पौधे जैसे अशोक, शाल, कटहल लगा देना चाहिए.

जाने क्या है घडी लगाने की सही दिशा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -