दुनिया में सबसे ज्यादा ख़रीदे गए है ये स्मार्टफोन
दुनिया में सबसे ज्यादा ख़रीदे गए है ये स्मार्टफोन
Share:

विश्वभर में टॉप सेलिंग स्मार्टफोन्स की सूची आ गई है. Canalys ने अपनी रिपोर्ट में विश्वभर के टॉप सेलिंग स्मार्टफोन्स की खबर दी है. इस सूची में सिर्फ सैमसंग एवं iPhone ही सम्मिलित हैं. हालांकि, हैरान कर देने वाली बात ये है कि लिस्ट में अधिकतर फोन्स iPhone हैं तथा सैमसंग के तीन फोन्स को ही जगह मिली है. उसमें भी टॉप 5 स्मार्टफोन्स की सूची में केवल iPhone के ही मॉडल्स सम्मिलित हैं. टॉप-10 की सूची में सैमसंग का कोई भी फ्लैगशिप फोन सम्मिलित नहीं है. 

सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन
Canalys की रिपोर्ट के अनुसार, विश्वभर में सबसे अधिक iPhone 14 Pro Max की सेल हुई है. इस मोबाइल की 3.4 करोड़ यूनिट्स बिकी हैं. 

दूसरे नंबर पर भी Apple:-
वहीं iPhone 15 Pro Max दूसरे नंबर पर है, जिसकी 3.3 करोड़ यूनिट्स बिकी हैं. बता दें कि ये मोबाइल बीते वर्ष सितंबर में ही लॉन्च हुआ है. 
तीसरे नंबर पर iPhone 14 है, जिसकी विश्वभर में 2.9 करोड़ यूनिट्स बिकी हैं. 
चौथे पर iPhone 14 Pro है, जिसकी भी 2.9 यूनिट्स बिकी हैं. 
पांचवें स्थान पर iPhone 13 है, जिसकी वर्ल्ड वाइड 2.3 करोड़ यूनिट्स सेल हुई हैं. 

6वें पायदान पर है सैमसंग:-
6वें पायदान पर सैमसंग A14 4G है, जिसकी 2.1 करोड़ यूनिट्स सेल हुई हैं. तत्पश्चात, सूची में iPhone 15 Pro, Galaxy A54 5G, Galaxy A14 5G एवं iPhone 15 सम्मिलित हैं. 

बता दें कि Apple ने सेल के मामले में बीते वर्ष सैमसंग को पछाड़ दिया है. ऐपल स्मार्टफोन मार्केट का टॉप सेलिंग ब्रांड बन चुका है.  

ब्लूस्काई एक्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए आया है, ट्विटर के सह-संस्थापक ने किया है तैयार

अपने पुराने फोन को थोड़ा और खराब कर दें! फरवरी में लॉन्च होने जा रहे हैं ये 5 शानदार स्मार्टफोन, यहां देखें लिस्ट

ओप्पो ने लॉन्च किया 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला 5जी स्मार्टफोन, डिजाइन भी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -